Narendra Modi | Bihar Assembly Election 2020 Update; PM Narendra Modi Virtual Rally Today, Lay Foundation Stones Of Schemes Worth Rs 294 Crore | पीएम मोदी आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे, राज्य में 294 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Narendra Modi | Bihar Assembly Election 2020 Update; PM Narendra Modi Virtual Rally Today, Lay Foundation Stones Of Schemes Worth Rs 294 Crore

पटना24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार की वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। -फाइल फोटो

  • विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी 30 रैलियां करेंगे, इसमें से 6 वर्चुअल रैली चुनाव की घोषणा से पहले होंगी
  • चुनाव से पहले होने वाली हर रैली में उद्घाटन, शिलान्यास और घोषणाएं की जाएंगी

चुनाव आयोग ने अभी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले ही भाजपा पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है। पार्टी 2015 के विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे है। पीएम मोदी बिहार में 30 रैलियां करेंगे, इनमें से 6 वर्चुअल रैली चुनाव की घोषणा से पहले होंगी। पहली रैली शुरू हो गई है। पीएम मोदी बिहार के लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राज्य में 294 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

चुनाव प्रचार के लिए माेदी ही सहारा
भाजपा एक बार फिर अपने सबसे बड़े चेहरे पीएम मोदी से सबसे ज्यादा रैलियां करवाने की तैयारी की है। कोरोना के कारण इस बार वर्चुअल रैलियां होंगी। चुनाव से पहले होने वाली हर रैली में उद्घाटन, शिलान्यास और घोषणाएं की जाएंगी।

आज की वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री मत्स्यपालन, पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी 294.53 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अन्य रैलियां 13, 15, 18, 21 और 23 सितंबर को होंगी। वे इन रैलियों से विभिन्न आय वर्ग, जाति और भौगोलिक क्षेत्रों को कवर करेंगे। इसके अलावा, राज्य में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पीएम मोदी की करीब दो दर्जन से ज्यादा रैलियां करवाने की योजना तैयार की जा रही है। 2015 में हुए बिहार चुनाव के समय भी मोदी की 30 रैलियां हुई थीं।

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास…

  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 107 करोड़ की लागत की परियोजना।
  • 5 करोड़ की लागत से सीतामढ़ी के डुमरा में बखरी मछली बीज फार्म।
  • 10 करोड़ की लागत से रोग निदान और गुणवत्ता परीक्षण हेतु किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज और पटना स्थित बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में जलीय रेफरल प्रयोगशालाएं।
  • मधेपुरा में 1 करोड़ की लागत से मत्स्य चारा मिल।
  • पटना के मसौढ़ी में 2 करोड़ की लागत से फिश ऑन व्हील्स।
  • 2.87 करोड़ की लागत से पूसा कृषि विश्वविद्यालय में समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केंद्र।
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 84.27 करोड़ की लागत से पूर्णिया सीमेन स्टेशन।
  • 8.06 करोड़ की लागत से बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी (ईटीटी) व आईवीएफ लैब।
  • 2.13 करोड़ की लागत से बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, नालन्दा व गया में तैयार सेक्स सॉर्टेड सीमेन परियोजना।
  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में कुल 74 करोड़ की विभिन्न योजनाएं।
  • 11 करोड़ की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट का भवन, 27 करोड़ की लागत से बॉयज हॉस्टल, 25 करोड़ की लागत से स्टेडियम और 11 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल गेस्ट हाउस।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wait, Is Wonder Woman 1984 Being Delayed Yet Again?

Thu Sep 10 , 2020
At the time of this writing, the plan is for Wonder Woman 1984 to come out on October 2. However, according to Deadline, due to movie theaters in New York, Los Angeles and San Francisco still not being open, Warner Bros is contemplating bumping Wonder Woman 1984 to either November […]

You May Like