Former chief selector MSK Prasad said Pant started comparing himself with dhoni and lost his way | पूर्व चीफ सिलेक्टर एमसके प्रसाद ने कहा- पंत खुद की तुलना धोनी से करने लगे थे, इसलिए उनके खेल में गिरावट आई

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Former Chief Selector MSK Prasad Said Pant Started Comparing Himself With Dhoni And Lost His Way

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

एमएसके प्रसाद ने कहा कि चीफ सिलेक्टर रहते हुए मैंने ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी की परछाई से बाहर निकलकर अपने खेल पर फोकस करने के लिए कहा था। -फाइल

  • पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा- ऋषभ पंत ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई, धोनी के रिटायरमेंट के बाद उनके पास अपना प्रदर्शन सुधारने का मौका
  • पंत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था, अब तक उन्होंने 13 टेस्ट में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खुद की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से करने लगे थे। इसी वजह से शानदार शुरुआत के बावजूद उनके खेल में गिरावट आने लगी। प्रसाद ने स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि हर बार जब पंत मैदान पर कदम रखता है, तो उसकी तुलना धोनी से की जाती है और शायद वह भी उस उत्साह में फंस रहा है। कई बार, हमने उससे बात की कि उसे इस पर काबू पाना होगा। मैंने अपने कार्यकाल में उसे समझाया था कि वह धोनी से खुद की तुलना न करें। अपने खेल पर फोकस करें। प्रसाद ने कहा कि पंत को धोनी की परछाई से बाहर निकलने की जरूरत है।

धोनी के रिटायरमेंट के बाद पंत को खेल सुधारने का मौका मिलेगा

धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। पिछले कुछ सालों से पंत को उनके उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि पिछले कुछ महीने से पंत की खराब फॉर्म ने टीम मैनेजमेंट को काफी निराश किया है। टी-20 में केएल राहुल ने बैटिंग के साथ विकेट के पीछे भी बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रसाद का मानना है कि धोनी के रिटायरमेंट से पंत को अपना खेल सुधारने का मौका मिलेगा

पंत ने 13 टेस्ट में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए

पंत ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 13 टेस्ट में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए। उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

वहीं, उन्होंने अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। पंत अब तक 16 वनडे में 26.71 की औसत से 371 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पंत ने तीन साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 खेला था। वे अब तक भारत के लिए 27 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 20.5 की औसत से 410 रन बनाए हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम टी-20 मैच खेला था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

To make literate 57 lakh non-literate people of the country, the government will run 'Padhna Likhna Abhiyan', the aim is to achieve complete literacy by 2030 through the scheme | देश के 57 लाख गैर-साक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए ‘पढ़ना लिखना अभियान’ चलाएंगी सरकार, योजना के जरिए 2030 तक संपूर्ण साक्षरता हासिल करना है मकसद

Thu Sep 10 , 2020
Hindi News Career To Make Literate 57 Lakh Non literate People Of The Country, The Government Will Run ‘Padhna Likhna Abhiyan’, The Aim Is To Achieve Complete Literacy By 2030 Through The Scheme 20 मिनट पहले कॉपी लिंक साल 2030 तक देश की संपूर्ण साक्षरता के लक्ष्य को पूरा करने […]

You May Like