Individual wrestling World Cup, wrestling World Cup, Sports Authority of India (SAI), World Championship | साक्षी मलिक, दीपक पुनिया समेत 24 पहलवान पेश करेंगे भारतीय चुनौती, सर्बिया में होना है टूर्नामेंट

  • Hindi News
  • Sports
  • Individual Wrestling World Cup, Wrestling World Cup, Sports Authority Of India (SAI), World Championship

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साक्षी मलिक 65 किलो के महिला वर्ग और दीपक पुनिया (86 किग्रा) फ्रीस्टाइल में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कोरोना के बीच सर्बिया के बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर के बीच इंडिविजुअल रेसलिंग वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसमें दीपक पुनिया, साक्षी मलिक समेत 24 भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 42 सदस्यीय भारतीय दल में 24 पहलवान, 9 कोच, 3 सपोर्ट स्टाफ और 3 रेफरी शामिल होंगे।

कोरोना के बीच पहला इंटरनेशनल टूर
मार्च में कोरोनावायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के बाद से यह पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट होगा, जिसमें भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे। साई ने एक बयान में कहा कि सरकार ने इस टूर्नामेंट में भारतीय पहलवानों के भाग लेने को मंजूरी दे दी है और इसमें करीब 90 लाख रुपए का खर्चा आएगा, जिसमें उनके एयर टिकट, बोर्डिंग, लॉजिंग, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) की लाइसेंस फीस, वीजा फीस और खिलाड़ियों, कोच और रेफरी का खर्च शामिल है।

UWW ने इस साल कोविड-19 की वजह से वर्ल्ड चैम्पियनशिप न होने की स्थिति में इंडिविजुअल विश्व कप आयोजित कराने का फैसला किया था।

टूर्नामेंट में भाग लेने भारतीय पहलवान

  • पुरुषों के फ्रीस्टाइल : रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), नवीन (70 किग्रा), गौरव बलियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)।
  • पुरुषों के ग्रीको-रोमन : अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सचिन राणा (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा) , हरदीप (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)।
  • महिला वर्ग : निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (65 किग्रा), गुरशरण प्रीत कौर (72 किग्रा), किरण ( 76 किग्रा)।

ओलिंपिक के लिए कुश्ती में भारत के पास अब तक चार कोटा
भारत ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए कुश्ती में अब तक 4 कोटा हासिल किया है, जिसमें बजरंग पुनिया (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), विनेश फोगाट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार और दीपक पुनिया शामिल हैं। भारत के पास अब अगले साल मार्च में होने वाले एशियन क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट और 29 अप्रैल से दो मई तक होने वाले विश्व क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में दो और कोटा हासिल करने का मौका होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India Vs Australia Head To Head Records T20 Update; Virat Kohli Aaron Finch | Ind Vs Aus Head To Head Key Batting Bowling Statistics | ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर टीम इंडिया भारी, अब तक 9 में से 5 टी-20 जीते; पिछली बार 6 विकेट से हराया था

Fri Dec 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket India Vs Australia Head To Head Records T20 Update; Virat Kohli Aaron Finch | Ind Vs Aus Head To Head Key Batting Bowling Statistics Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप कैनबरा36 मिनट पहले कॉपी लिंक भारत और ऑस्ट्रेलिया […]

You May Like