- Hindi News
- Local
- Bihar
- Buxar Officer Had Taken A Bribe Of 10 Thousand To Give Housing Scheme Money, DM Ordered An Inquiry
बक्सरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

डीएम अमन समीर आवास, मनरेगा समेत सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान पूछताछ में महिला ने बताया कि योजना की राशि लेने के लिए उसे 10 हजार रुपए घूस देने पड़े थे।
- पंचायत रोजगार सेवक उमेश राय का कुछ दिनों पहले डुमरांव ट्रांसफर हुआ है
- लाभुक महिला ने बताया कि दो बार में 5-5 हजार रुपए दिये थे
बिहार के बक्सर जिले में जांच के दौरान प्रधानमंत्री आवास निर्माण में रिश्वतखोरी का मामला उजागर हुआ है। पंचायत रोजगार सेवक पर दस हजार रुपए घूस लेने का आरोप लगा है। अधिकारी उमेश राय पर आरोप है कि उसने 10 हजार रुपए लेने के बाद पीएम आवास योजना की राशि लाभुक को दी है।
गुरुवार को डीएम अमन समीर आवास, मनरेगा समेत सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान जब महिला लाभुक से पूछा गया कि उसे कितने किश्तों में पैसा मिली। इस पर महिला ने बताया कि तीन किश्तों में पैसा मिला लेकिन इसके लिए 10 हजार रुपए देने पड़े। 5-5 हजार रुपए दो किश्तों में दिए।
बताया गया कि पंचायत रोजगार सेवक उमेश राय का ट्रांसफर कुछ दिनों पहले डुमरांव हो गया है। इस पर डीएम ने कहा कि किसी का ट्रांसफर कहीं भी हो गया हो गलत काम किया है तो कार्रवाई होगी। डीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं।
0