China prohibits import of our 2848 items, only 433 items in India | चीन हमारी 2848 वस्तुओं का आयात रोकता है, जबकि भारत में सिर्फ 433 वस्तुओं के आयात पर रोक

  • चीन में सबसे ज्यादा बैरियर हैं, नॉन टैरिफ बैरियर लगाने में एशिया में सबसे पीछे है भारत
  • भारत ने चीन, वियतनाम और कोरिया से स्टील के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी भी लगाई

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 06:40 AM IST

नई दिल्ली. चीन ने आर्थिक मोर्चे पर भी भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रखा है। वह 2,848 वस्तुओं पर नॉन-टैरिफ बैरियर लगाता है। इसके चलते ये वस्तुएं चीन नहीं भेजी जा सकतीं। जबकि, भारत में 433 वस्तुओं के आयात पर ही बैरियर हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, विश्व व्यापार संगठन के नियमाें की वजह से कोई भी देश तय दर से अधिक टैरिफ नहीं लगा सकता। आयात कम करने के लिए ज्यादातर देश दो नॉन टैरिफ बैरियर लगाते हैं। 

नाॅन टैरिफ बैरियर लगाने में भारत एशिया में सबसे पीछ

बैरियर चीन द. कोरिया जापान थाईलैंड भारत
टीबीटी 1516 1036 917 809 172
एसपीएस 1332 777 754 360 261
कुल 2848 1813 1671 1169 433

चीन से स्टील उत्पाद के आयात पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई
भारत ने चीन, वियतनाम और कोरिया से स्टील के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई है। इसका मकसद इन देशों से हो रहे सस्ते आयात से घरेलू निर्माताओं को बचाना है। तीनों देशों से आने वाले स्टील के फ्लैट रोल्ड प्रोडक्ट, एल्युमिनियम और जिंक की कोटिंग वाले रोल पर 5 साल के लिए एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगाई गई है। इसकी रेंज 13.07 डॉलर प्रति टन से लेकर 173.1 डॉलर प्रति टन तक है।

वाणिज्य मंत्रालय की जांच विंग डीजीटीआर ने जांच में पाया था कि तीनों देश इन उत्पादों को बेहद कम दाम में भारत भेज रहे हैं। इस तरह होने वाली डम्पिंग से घरेलू निर्माताओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। वैश्विक व्यापार के नियमों के अनुसार घरेलू निर्माताओं को बराबरी का मौका उपलब्ध करवाने के लिए कोई भी देश ऐसे उत्पादों पर एंटी डम्पिंग ड्यूटी लगा सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

First Volunteer Given UK's Imperial College COVID-19 Vaccine

Wed Jun 24 , 2020
If vaccine shows promising immune response, then larger trials would be planned (Representational) London: The first healthy volunteer has now received a coronavirus vaccine developed by Imperial College London researchers, the team behind the project said on Tuesday. The clinical team, who delivered a small dose of the vaccine to […]