FIFA U-17 Women World Cup India 2021 Match Schedule News and Updates Mumbai Bhubaneswar Football | टूर्नामेंट 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा; नवी मुंबई और कोलकाता समेत 5 शहरों में 16 टीमों के बीच होंगे 32 मैच

  • टूर्नामेंट का पहला मैच 17 फरवरी को गुवाहाटी में होगा, जबकि फाइनल 7 मार्च को नवी मुंबई में खेला जाएगा
  • अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप इसी साल 2 से 21 नवंबर तक होना था, जो कोरोना के कारण टल गया

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 06:07 PM IST

अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप का 7वां सीजन भारत में अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने वाला है। इसके लिए फुटबॉल इंटरनेशनल फेडरेशन एसोसिएशन (फीफा) ने नया शेड्यूल तय कर दिया है। यह इवेंट इसी साल 2 से 21 नवंबर के बीच होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया है।

महिला वर्ल्ड कप में भारत समेत 16 टीमें शामिल होंगी। इन सभी के बीच 32 मैच खेले जाएंगे। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। टीम को सीधी एंट्री मिली। 2008 में शुरू हुए टूर्नामेंट में उत्तर कोरिया दो बार (2008 और 2016) में चैम्पियन रह चुका है।

नवी मुंबई में होगा फाइनल
यह टूर्नामेंट देश में 5 जगह कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेला जाना है। पहला मैच 17 फरवरी को गुवाहाटी में होगा। प्ले-ऑफ, एक सेमीफाइनल और फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल भुवनेश्वर में होगा। भारतीय टीम अपने सभी ग्रुप मैच गुवाहाटी में ही खेलेगी।

शहर स्टेडियम मैच
गुवाहाटी इंदिरा गांधी एथलेटिक 6 ग्रुप मुकाबले
भुवनेश्वर कलिंगा स्टेडियम 6 ग्रुप मैच, एक क्वार्टरफाइनल और एक सेमीफाइनल
कोलकाता वीवाईबीके स्टेडियम 6 ग्रुप मैच और एक क्वार्टरफाइनल
अहमदाबाद ईकेए अरेना 6 ग्रुप मैच और एक क्वार्टरफाइनल
नवी मुंबई डीवाई पाटिल एक क्वार्टरफाइनल, एक सेमीफाइनल, प्ले-ऑफ और फाइनल

महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा
अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप भारत में होने वाला दूसरा फीफा टूर्नामेंट है। इससे पहले देश को 2017 में अंडर-17 पुरुष वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल चुकी है। अब महिला एशिया फुटबॉल कप 2022 भी भारत में ही होगा। यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है। इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी, तब भारतीय टीम रनरअप रही थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

State Bank Special cadre officer posts will be selected without written examination, apply before July 13 | स्पेशल कैडर ऑफिसर के पदों पर बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, 13 जुलाई से पहले करें आवेदन

Wed Jun 24 , 2020
दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 05:41 PM IST भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशल कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया जा सकता है। कैंडिडेट्स को 13 जुलाई से पहले आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा।  […]

You May Like