- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Irfan Pathan Said If There Is Anyone Who Can Break Legendary Sachin Tendulkar’s Feat Of Scoring 100 International Hundreds, Then It Has To Current India Captain Virat Kohli
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए हैं। -फाइल फोटो
- पठान ने कहा- कोहली अभी 31 साल के हैं और मौजूदा फिटनेस के हिसाब से वे 7-8 साल और खेल सकते हैं
- विराट कोहली के 334 मैच में 70 शतक हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 663 इंटरनेशनल मैच में 100 शतक लगाए थे
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि मौजूदा दौर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली में यह रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत के साथ जरूरी फिटनेस भी है। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बात कही।
तेंदुलकर ने मार्च 2012 में एशिया कप के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया था। यह उनके वनडे करियर का 49वं शतक था।
विराट रिटायरमेंट से पहले सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं: पठान
पठान ने कहा कि मैं हमेशा यही चाहता हूं कि कोई भारतीय ही सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़े और विराट ऐसा कर सकते हैं, क्योंकि वे अब तक 70 इंटरनेशनल शतक (43 वनडे, 27 टेस्ट) लगा चुके हैं। मुझे लगता है कि विराट रिटायरमेंट से पहले यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
विराट अभी 7-8 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं: पठान
इस ऑलराउंडर ने आगे कहा कि कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 साल पूरे किए हैं। वे 31 साल के हैं और उनके मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखें, तो उनमें अभी भी 7-8 साल का क्रिकेट बाकी है। मुझे यकीन है कि विराट के दिमाग में सौ शतकों की बात नहीं होगी, लेकिन आप जानते हैं कि तेंदुलकर के बाद अगर कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कर सकता है, तो वे विराट ही हैं।
विराट ने 334 मैच में 70 शतक लगाए हैं
तेंदुलकर ने 100 इंटरनेशनल शतक लगाने के लिए कुल 663 मैच (463 वनडे, 200 टेस्ट) खेले हैं, जबकि विराट ने 334 मैच (248 वनडे, 86 टेस्ट) में 70 शतक लगाए हैं। भारतीय कप्तान ने टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। वहीं, तेंदुलकर के टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक हैं। अगर रनों की बात करें, तो सचिन ने टेस्ट में 15921 और वनडे में 18426 रन बनाए हैं। जबकि कोहली टेस्ट में 7240 और वनडे में 11867 रन बना चुके हैं।
कोहली अभी आईपीएल खेलने के लिए यूएई में हैं। वे इस साल के शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के बाद पहला कॉम्पीटिटिव क्रिकेट टूर्नामेंट खेलेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा।
यह खबरें भी पढ़ें :
2. कोरोना के बीच बायो-सिक्योर माहौल जरूरी, किसी एक की गलती पूरे टूर्नामेंट को खराब कर देगी
0