- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Teachers PF To Cut Of 3.57 Lakh Teachers From September 1, Account Number Will Be Given Up To 30 September
पटना34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिहार के 3.57 लाख शिक्षकों को पीएफ का लाभ मिलेगा।
- बिहार सरकार ने पिछले दिनों शिक्षकों को पीएफ की सुविधा देने का ऐलान किया था
- शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को शिक्षक व पुस्कालयाध्यक्ष को आंकड़ा एक्सेल सीट में पीएफ अधिकारी को देने का दिया निर्देश
राज्य के 3.57 लाख पंचायत और निकाय शिक्षकों के साथ ही पुस्कालयाध्यक्ष का यूनिवर्सल खाता नंबर का 30 सितंबर तक पीएफ का यूनिवर्सल खाता नंबर मिल जाएगा। यूनिवर्सल खाता नंबर के लिए शिक्षा शिक्षकों का आंकड़ा आदि पीएफ अधिकारी को 20 सितंबर तक देने के लिए जिलों को निर्देश दिया है। इस मामले पर शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी डीईओ को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा है कि डेट ऑफ ज्वांनिंग में 1 सितंबर 2020 देना है, क्योंकि इसी तारीख से पीएफ देने का निर्णय लिया गया है। 31 अगस्त के पहले नियुक्त शिक्षक पुस्कालयाध्यक्ष के लिए 1 सितंबर मान्य होगा। शिक्षक और पुस्कालयाध्यक्ष का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड, वेतन, आधार नंबर और नॉमिनी का नाम आदि एक्सेल सीट में भर कर देना है। पीएफ के नोडल अधिकारी को एक्सेल सीट 20 सितंबर तक मिल जाना चाहिए। 1 सितंबर 2020 के नियुक्त शिक्षक जिस तिथि को योगदान देंगे, तब से ही उनका पीएफ कटेगा। शिक्षकों को सरकार ने 15 हजार प्रति माह वेतन पर 13 प्रतिशत पीएफ में राशि देने का निर्णय लिया है। प्रति माह शिक्षक के पीएफ खाता में 1950 रुपए जमा करेगी।
0