Prime Minister Narendra Modi will inaugurate schemes worth Rs 709 crore today | प्रधानमंत्री मोदी आज 709 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे; तीन दिन के अंदर यह उनकी दूसरी सौगात

पटना42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में 15, 18, 21 और 23 सितंबर को भी रैली करेंगे।- फाइल फोटो।

  • बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को पूरी तरह भुनाएगी
  • 2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 2020 में भी पार्टी अपने सबसे बड़े ब्रांड मोदी से सर्वाधिक रैलियां कराएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में 709 करोड़ की एलपीजी बाटलिंग प्लांट और गैस पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। पीएम मोदी पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि में एचपीसीएल प्लांट के साथ दुगार्पुर-बांका क्षेत्र में इंडियन ऑयल के बांका एलपीजी प्लांट और 634 करोड़ रुपए की 193 किमी लंबी दुर्गापुर-बांका पाइपलाइन खंड का उद्घाटन करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री 6 वर्चुअल रैली करेंगे। उन्होंने 10 सितंबर को पहली रैली की थी। आज उनकी दूसरी रैली है। पीएम 15, 18, 21 और 23 सितंबर को भी रैली करेंगे। पीएम अपनी सभी रैली में बिहार में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 10 सितंबर को पीएम मोदी ने 294 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था।

अपने सबसे बड़े ब्रांड से सर्वाधिक रैलियां कराएगी भाजपा
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को पूरी तरह भुनाएगी। 2015 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 2020 में भी पार्टी अपने सबसे बड़े ब्रांड मोदी से सबसे ज्यादा रैलियां कराएगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद मोदी करीब दो दर्जन से ज्यादा रैलियां करेंगे। 2015 में हुए बिहार चुनाव के समय मोदी की 30 रैलियां हुई थीं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dream Girl director Raaj Shaandilyaa tests positive for COVID-19, says he’s recovering well : Bollywood News

Sun Sep 13 , 2020
Raaj Shaandilyaa, who directed the 2019 comedy Dream Girl, is down with the COVID-19. He maybe ‘down’ is not the right word to describe his positive mood when we caught up with him. Raaj sounded very positive. “I tested positive a couple of days ago. The only symptom I have is a fever. I’ve no other symptoms. I am okay […]

You May Like