- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Crime Munger 4 Criminals Called The Young Man From The House, Empty Pistol In His Chest If He Did Not Share
मुंगेर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सदर अस्पताल में मृतक के परिजन।
- पुलिस के मुताबिक युवक ने एक जमीन खरीदकर बेची थी और उसका हिस्सा लोगों को नहीं दिया था
- मौके से ग्लैमर बाइक बरामद, अब तक किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी
बिहार के मुंगेर जिले में हिस्सेदारी नहीं देने पर 4 अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। घटना सफियसराय ओपी क्षेत्र के हालीमपुर की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक इंदल ने जमीन खरीदी थी और उसे बेच दिया था। इसमें जो भी हिस्सेदारी थी उसने कारोबार में शामिल दूसरे लोगों के साथ शेयर नहीं किया। रविवार सुबह चार की संख्या में बदमाश इंदल के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। उसमें से एक ने कहा चलो मेरे साथ। इंदल उसके साथ चला गया। घर से 50 मीटर दूरी पर बदमाशों ने इंदल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के छोटे भाई सुधीर ने बताया कि इंदल ने जुआ खेलने वाले कुछ लोगों का विरोध किया था। इसी के चलते बदमाशों ने गोली मारी है। स्थानीय निवासी सूरज यादव, अरविंद यादव, अजय उर्फ प्रवीण और एक अन्य पर हत्या का आरोप है। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार का कहना है कि अब तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। घटनास्थल से एक ग्लैमर बाइक बरामद किया गया है। अपराधियों की पहचान की जा रही है।
0