- Hindi News
- Local
- Bihar
- CRPF Formulated Intelligence Plan To Capture Naxalites Alive, Surrounded The Entire Forest And Caught It
पटना/गया8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नक्सली राहुल उर्फ विकास।
- नक्सली राहुल उर्फ विकास भाकपा माओवादी का बहुत पुराना और एक्टिव मेंबर है
- राहुल पिछले 30 सालों से फरार था और कई बड़े नक्सल वारदात को अंजाम दे चुका है
सीआरपीएफ की टीम ने एक नक्सली को जिंदा पकड़ने के लिए खुफिया प्लान तैयार किया और पूरे जंगल को घेर लिया। इसके बाद जवानों की टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। नक्सली को इस बात की भनक भी नहीं थी। जवान जब उसके मांद तक पहुंचे तब नक्सली ने भागने की कोशिश की। जवानों ने उसे पकड़ लिया। नक्सली का नाम राहुल उर्फ विकास है और वह पिछले 30 सालों से फरार चल रहा था। राहुल पर बड़े नक्सल वारदात को अंजाम देने का आरोप है।
सीआरपीएफ के बड़े अधिकारियों के मुताबिक गया के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ के डीआईजी(ऑपरेशन) ओमप्रकाश यादव लीड कर रहे हैं। कमांडेंट निशित कुमार की तरफ से इसकी पूरी प्लानिंग तैयार की गई थी। फिर फुल प्रुफ प्लान के तहत नक्सली राहुल को घेरने और उसे जिंदा पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। इस स्पेशल टीम में डिप्टी कमांडेंट अशोक यादव, मोतीलाल, गया के एएसपी ऑपरेशन राजेश कुमार को शामिल किया गया। इसके बाद घेरकर राहुल की गिरफ्तारी हुई। सीआरपीएफ के अधिकारयों के मुताबिक राहुल नक्सली संगठन के रिजनल कमिटी का सबसे एक्टिव मेंबर था।
0