- Hindi News
- Local
- Bihar
- Gupteshwar Pandey | Gupteshwar Pandey Joining JDU Will Not Contest From His Favorite Seat Buxar Assembly
पटना12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नीतीश कुमार ने गुप्तेश्वर पांडेय को जदयू की सदस्यता दिलाई थी।
- गुप्तेश्वर बक्सर से ताल ठोकने के लिए मंदिर-मंदिर घूमते रहे, लेकिन भाजपा ने यह सीट अपने खाते में ही रख ली
- भाजपा ने इस सीट के लिए अपने कैडर परशुराम चतुर्वेदी के नाम की एक तरह से प्रतिज्ञा कर ली है
सक्रिय राजनीति में उतरने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले बिहार के डीजीपी का पद छोड़कर और काशी के बाबा से मुहूर्त दिखाकर जदयू में शामिल होने का फायदा उठाने से गुप्तेश्वर पांडेय चूक गए। गुप्तेश्वर बक्सर से ताल ठोकने के लिए मंदिर-मंदिर घूमते रहे, लेकिन भाजपा ने यह सीट अपने खाते में ही रख ली।
सीट भाजपा के खाते में रहने की औपचारिक सूचना के साथ ही यह बात भी उठी कि इस सीट के लिए गुप्तेश्वर तीर छोड़ कमल संभाल सकते हैं, लेकिन 24 घंटे बाद यह तय हो गया है कि भाजपा उन्हें यह सीट नहीं देने जा रही है। भाजपा ने इस सीट से अपने कैडर परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दिया है। अरवल से दीपक शर्मा भाजपा के प्रत्याशी बने हैं।