Bihar Election Former Dgp Guptshwar Pandey Did Not Get Ticket From Baksar Seat And Took Vrs For Politics – बिहार चुनाव 2020: बक्सर सीट से पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की जगह सिपाही ने मारी बाजी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Fri, 09 Oct 2020 09:36 AM IST

जदयू में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

बिहार में अपनी राजनीति चमकाने के लिए नौकरी छोड़ जदयू का हाथ थामने वाले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को इस बार चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है। गुप्तेश्वर पांडेय टिकट लेने की रेस में एक पूर्व सिपाही में मात खा गए। 16 दिन पहले यानि कि 22 सितंबर को गुप्तेश्वर पांडेय वीआरएस लेकर राजनीति में शामिल हो गए थे।

उस समय ऐसा माना जा रहा था कि जदयू पार्टी उन्हें बक्सर सीट से टिकट देगी लेकिन एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट भाजपा के खाते में चली गई और पार्टी ने पुलिस के पूर्व सिपाही परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दे दिया। टिकट ना मिलने पर पूर्व डीजीपी हताश तो नजर नहीं आए लेकिन भावुक अंदाज में बस इतना ही बोल पाए कि राजनीति की कुछ मजबूरियां होती हैं, नीतीश किसी को ठगते नहीं हैं।

जैसे ही सरकार ने गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस को मंजूरी दी, वैसे ही पूर्व डीजीपी नए अवतार में नजर आने लगे। गुप्तेश्वर पांडेय वर्दी छोड़ कुर्ता पायजामा और बंडी पहनकर सोशल मीडिया पर नजर आने लगे। जैसे ही पूर्व डीजीपी जदयू में शामिल हुए तो उनके वीआरएस लेने की वजह और साफ हो गई। 

हालांकि बक्सर सीट से पुलिस के पूर्व सिपाही परशुराम चतुर्वेदी को टिकट मिल गया। 1991 में परशुराम पुलिस की नौकरी में नियुक्त हुए और 1994 में नौकरी छोड़ भाजपा से जुड़ गए। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय इससे पहले 2009 में भी राजनीति के लिए इस्तीफा दे चुके हैं। 

तब सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उन्हें वापस नौकरी करनी पड़ी। 11 साल बाद गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने आए लेकिन इस बार भी बात ना बन सकी।

बिहार में अपनी राजनीति चमकाने के लिए नौकरी छोड़ जदयू का हाथ थामने वाले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को इस बार चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है। गुप्तेश्वर पांडेय टिकट लेने की रेस में एक पूर्व सिपाही में मात खा गए। 16 दिन पहले यानि कि 22 सितंबर को गुप्तेश्वर पांडेय वीआरएस लेकर राजनीति में शामिल हो गए थे।

उस समय ऐसा माना जा रहा था कि जदयू पार्टी उन्हें बक्सर सीट से टिकट देगी लेकिन एनडीए गठबंधन के तहत यह सीट भाजपा के खाते में चली गई और पार्टी ने पुलिस के पूर्व सिपाही परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दे दिया। टिकट ना मिलने पर पूर्व डीजीपी हताश तो नजर नहीं आए लेकिन भावुक अंदाज में बस इतना ही बोल पाए कि राजनीति की कुछ मजबूरियां होती हैं, नीतीश किसी को ठगते नहीं हैं।

जैसे ही सरकार ने गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस को मंजूरी दी, वैसे ही पूर्व डीजीपी नए अवतार में नजर आने लगे। गुप्तेश्वर पांडेय वर्दी छोड़ कुर्ता पायजामा और बंडी पहनकर सोशल मीडिया पर नजर आने लगे। जैसे ही पूर्व डीजीपी जदयू में शामिल हुए तो उनके वीआरएस लेने की वजह और साफ हो गई। 

हालांकि बक्सर सीट से पुलिस के पूर्व सिपाही परशुराम चतुर्वेदी को टिकट मिल गया। 1991 में परशुराम पुलिस की नौकरी में नियुक्त हुए और 1994 में नौकरी छोड़ भाजपा से जुड़ गए। बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय इससे पहले 2009 में भी राजनीति के लिए इस्तीफा दे चुके हैं। 

तब सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और उन्हें वापस नौकरी करनी पड़ी। 11 साल बाद गुप्तेश्वर पांडेय एक बार फिर राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने आए लेकिन इस बार भी बात ना बन सकी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Amitabh Bachchan joins Deepika Padukone and Prabhas starrer to be helmed by Nag Ashwin : Bollywood News

Fri Oct 9 , 2020
In one of the biggest news, megastar Amitabh Bachchan has joined the Prabhas and Deepika Padukone starrer that will be helmed by Mahanati director Nag Ashwin. The announcement was made on October 9 via social media. The official Twitter handle of Vyajayanthi Movies tweeted, “Welcoming with a full heart, the […]

You May Like