Gold of 8.42 crore worth seized at Patna Junction | पटना जंक्शन पर दिन की दूसरी बड़ी जब्ती; जीआरपी ने पकड़ा 8.42 करोड़ का सोना, सुबह ही श्रमजीवी से मिली थी 27 लाख की चांदी

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार में चुनाव के ऐलान के बाद इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

  • पटना जंक्शन पर बरामदगी की यह दिन की दूसरी बड़ी कार्रवाई है
  • चुनावी मौसम में पटना मे अवैध सोना बरामदगी की सबसे बड़ी कार्रवाई

पटना जंक्शन से सुरक्षा अधिकारियों ने आठ करोड़ रुपये से भी अधिक मूल्य के सोने के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए शख्स के पास से सोने के अलावा दो लाख तीस हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है। बिहार में चुनाव के ऐलान के बाद इतनी बड़ी मात्रा में सोना जब्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

बाकरगंज का सर्राफा कारोबारी है शख्स

रेल पुलिस के अनुसार हिरासत में लिया गया शख्स पटना के ही बाकरगंज इलाके का रहने वाला सर्राफा कारोबारी है। उसका नाम मिथिलेश है। मिथिलेश से फिलहाल पूछताछ कर पूरी जानकारी ली जा रही है। बरामद सोने की अनुमानित कीमत 8.42 करोड़ रुपये है। बरामद सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं मिला है।

पुलिस द्वारा बताया गया है कि मिथिलेश को शाम चार बजे के करीब पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर स्थित गेट संख्या चार से हिरासत में लिया गया। उसके पास बैग देखकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने तलाशी ली जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में सोना और नकद रुपये बरामद किये गए। फिलहाल हिरासत में लिए गए कारोबारी से आयकर विभाग की टीम भी पूछताछ में लगी है।

सुबह ही जब्त हुई थी 27 लाख की चांदी

पटना जंक्शन से जब्ती की यह आज के दिन की दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले आज शनिवार सुबह ही रेल सुरक्षा बल के जवानों ने एक शख्स के पास से 27 लाख रूपये मूल्य चांदी जब्त की थी। बरामद चांदी प्लेट और गिलास के रूप में थी। इसकी सप्लाई दिल्ली से हुई थी जिसे पटना में डिलीवर करना था।

गाड़ी से करीब करोड़ रुपये भी हो चुके हैं बरामद

पटना में हाल के दिनों में ही एक लक्जरी गाड़ी से करीब एक करोड़ रुपये नकद बरामद किये गए थे। बरामद किया गया कैश एक होटल कारोबारी का था जो पटना में एक राजनीतिक पार्टी से टिकट लेने के इरादे से आया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jeff Goldblum Recreated One Of Jurassic Park’s Best Moments, And It’s Still Perfect

Sat Oct 10 , 2020
It’s reveals like this that remind us how excited we are for Colin Trevorrow’s Jurassic World: Dominion, which will also star Chris Pratt, Bryce Dallas Howard, Jake Johnson, BD Wong, Justice Smith and Omar Sy. Dominion is expected in theaters on June 10, 2022. Check out what you can look […]