french open 2020 final rafael nadal vs novak djokovic Preview latest news update | वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच से आज नडाल का खिताबी मुकाबला, उनके पास सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम विनर फेडरर की बराबरी का मौका

  • Hindi News
  • Sports
  • French Open 2020 Final Rafael Nadal Vs Novak Djokovic Preview Latest News Update

पेरिस7 घंटे पहले

फ्रेंच ओपन 2020 के मेन्स सिंगल्स का फाइनल दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल के बीच खेला जाएगा। स्पेनिश प्लेयर नडाल के पास यह खिताब जीतकर वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताबों की बराबरी करने का मौका होगा।

नडाल के नाम अभी 19 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 12 बार फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, सर्बिया के जोकोविच ने अब तक 17 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।

खिलाड़ी देश ग्रैंड स्लैम जीते कुल
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 5 यूएस ओपन, 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन और 1 फ्रेंच ओपन 20
राफेल नडाल स्पेन 4 यूएस ओपन, 12 फ्रेंच ओपन, 1 ऑस्ट्रेलियन और 2 विंबलडन 19
नोवाक जोकोविच सर्बिया 3 यूएस ओपन, 8 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 विंबलडन और 1 फ्रेंच ओपन 17

‘रोलां गैरो’ पर नडाल का पलड़ा भारी
फ्रेंच ओपन में दोनों के बीच यह 8वां मुकाबला होगा। अब तक खेले गए 7 मैचों में नडाल ने 6 जबकि जोकोविच ने एक में जीत हासिल की है। वहीं दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में से 3 में जोकोविच और 2 में नडाल ने जीत दर्ज की। दोनों अब तक 8 ग्रैंड स्लैम फाइनल्स में आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें दोनों ने 4-4 में जीत दर्ज की है। ओवरऑल की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 55 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 29 मैचों में जोकोविच ने और 26 मैचों में नडाल ने जीत हासिल की है।

नडाल के बाद बोर्ग ने सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन खिताब जीते

खिलाड़ी देश फ्रेंच ओपन जीते
राफेल नडाल स्पेन 12
ब्योन बोर्ग स्वीडन 6
मैट्स विलेंडर स्वीडन 3
गुस्तावो कुएर्टन ब्राजील 3
इवान लेंडल चेक रिपब्लिक 3

सेमीफाइनल में जोकोविच को बहाना पड़ा था पसीना
नोवाक जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5वीं वरीयता प्राप्त ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-2, 5-7, 6-4, 6-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, नडाल सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्जमैन को 6-3, 6-3, 7-6 (7/0) से हराकर फाइनल में पहुंचे थे।

फ्रेंच ओपन इतिहास में नडाल ने हारे हैं केवल 2 मैच
जोकोविच उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने नडाल को फ्रेंच ओपन के किसी भी मैच में हराया है। जोकोविच ने 2015 के क्वार्टरफाइनल में नडाल को हराया था। उनसे पहले 2009 में स्वीडन के रॉबिन सोडरलिंग भी नडाल को चौथे राउंड के मैच में हरा चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Farmer's son Vijay Makwana cracked JEE Advanced 2020, did not give up despite of scoring low in 12th and JEE Main, Dhoni's patience and ability to perform inspired to achieve the goal | किसान के बेटे ने क्रैक किया JEE एडवांस्ड,12वीं और JEE मेन में कम स्कोर करने के बाद भी नहीं मानी हार, धोनी के धैर्य और प्रदर्शन की क्षमता ने किया प्रेरित

Sun Oct 11 , 2020
Hindi News Career Farmer’s Son Vijay Makwana Cracked JEE Advanced 2020, Did Not Give Up Despite Of Scoring Low In 12th And JEE Main, Dhoni’s Patience And Ability To Perform Inspired To Achieve The Goal 3 घंटे पहले कॉपी लिंक अहमदाबाद के 18 वर्षीय विजय मकवाना ने IIT में एडमिशन […]

You May Like