RCB vs KKR, IPL 2020 Live Score Update; Virat Kohli Dinesh Karthik | Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore Match 39th Live Cricket Latest Updates | कोलकाता ने 40 रन पर 6 विकेट गंवाए, कार्तिक के बाद कमिंस भी आउट; सिराज को 3 और चहल को 2 विकेट

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RCB Vs KKR, IPL 2020 Live Score Update; Virat Kohli Dinesh Karthik | Kolkata Knight Riders Vs Royal Challengers Bangalore Match 39th Live Cricket Latest Updates

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ियों के साथ इस तरह खुश नजर आए।

आईपीएल के 13वें सीजन का 39वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के इयोन मॉर्गन क्रीज पर हैं। कोलकाता टीम ने 40 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। उन्होंने दिनेश कार्तिक (4) को एलबीडब्ल्यू और पैट कमिंस (4) को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराया। ओपनर शुभमन गिल 6 बॉल पर 1 रन बनाकर नवदीप सैनी की बॉल पर आउट हुए। क्रिस मॉरिस ने उनका कैच लिया।

केकेआर ने 14 रन पर 4 विकेट गंवाए
कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। 14 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। शुभमन गिल (1), राहुल त्रिपाठी (1), नीतीश राणा (0) और टॉम बेंटन (10) जल्दी पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ओवर में लगातार दो बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने राहुल को विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों कैच आउट कराया। फिर नीतीश को क्लीन बोल्ड किया।

IPL इतिहास 5वीं बार 3 रन पर 3 विकेट गिरे
लीग के इतिहास में 5वीं बार किसी टीम ने 3 रन पर 3 विकेट गंवाए हैं। इससे पहले 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ऐसा हुआ था। तब विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस थी। सबसे कम 1 रन पर 3 विकेट डेक्कन चार्जर्स के गिरे थे। 2009 में यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुआ था।

कोलकाता की पारी के हाइलाइट्स

ओवर रन बने बैट्समैन बॉलर
0-5 15/4 बेंटन : 10 रन सिराज : 3 विकेट
6-10 21/1 मॉर्गन : 15 रन चहल : 1 विकेट
11-15 16/1 मॉर्गन : 11 रन चहल : 1 विकेट

केकेआर टीम में दो बदलाव

केकेआर में दो बदलाव हुए हैं। टीम में टॉम बेंटन और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई। आंद्रे रसेल और शिवम मावी को बाहर किया। वहीं, आरसीबी में एक बदलाव हुआ। शाहबाज अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला।

दोनों टीम में विदेशी खिलाड़ी
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और इसुरु उडाना जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। केकेआर में कप्तान इयोन मॉर्गन के अलावा टॉम बेंटन, पैट कमिंस और लोकी फर्ग्यूसन हैं।

दोनों टीमें:
कोलकाता: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टॉम बेंटन, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।
बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।

आरसीबी जीतकर नंबर-2 पर पहुंचेगी

आरसीबी यह मैच जीतती है, तो वह पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर पहुंच सकती है। फिलहाल, टीम नंबर-3 पर काबिज है। केकेआर नंबर-4 पर है। यह मैच जीतकर दोनों टीमें प्ले-ऑफ के लिए जगह मजबूत करना चाहेंगी।

पिछले मुकाबले में आरसीबी ने केकेआर को हराया था
आरसीबी-केकेआर अपने पिछले मुकाबले जीतकर आ रही हैं। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले मुकाबले में बेंगलुरु ने कोलकाता को 82 रन से हराया था। शारजाह में खेले गए मैच में आरसीबी ने 194 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर 119 रन ही बना सकी थी।

दोनों टीमों में शामिल महंगे खिलाड़ी
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद आंद्रे रसेल का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 8.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

केकेआर का सक्सेस रेट आरसीबी से ज्यादा
कोलकाता का IPL में सक्सेस रेट 52.40% है। उसने अब तक कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 97 जीते और 90 हारे हैं। RCB का सक्सेस रेट 48.11% है। आरसीबी ने अब तक कुल 190 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 90 जीते और 96 हारे हैं। 4 मैच बेनतीजा रहे।

कोलकाता ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन, एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Reno 4 Pro review: Cutting edge design meets familiar Oppo quirks

Wed Oct 21 , 2020
Reno 4 Pro is priced at Rs 34,990 in India. (Photo credit: Saurabh Singh/Financial Express) I really, really want to like the Reno 4 Pro; I mean, just look at it — what’s not to like. I have absolutely no trouble saying, it’s one of the best-looking mid-range phones in […]

You May Like