- Hindi News
- Sports
- Gavaskar Said Kohli Has Been The Most Impactful Player In ODIs For India This Decade Hayden Feels Dhoni Is The One Day Player Of The Decade
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोहली ने 251 वनडे मैच में 12,040 रन और धोनी ने 350 वनडे मैच में 50.58 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं। (फाइल फोटो)
क्रिकेट के लीजेंड सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इस दशक का सबसे प्रभावी वनडे प्लेयर बताया है। गावस्कर ने कहा, ‘कोहली ने टारगेट को चेज करते हुए भारत को कई मैच जिताए हैं। बहुत कम समय में उन्होंने क्रिकेट पर अपना छाप छोड़ा है। क्रिकेट पर उनका प्रभाव अद्वितीय है।’
टारगेट चेज करते हुए कोहली ने कई मैच जिताए
गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स के एक शो पर कहा, ‘हम यहां एक खिलाड़ी के प्रभाव की बात करते हैं। इसमें सिर्फ उस खिलाड़ी द्वारा लिए गए विकेट या उसके द्वारा बनाए गए रन की बात नहीं है, बल्कि एक टोटल प्लेयर की बात है। ऐसे में कोहली ने भारत को सभी क्षेत्र में मैच जिताए हैं। चेज करते हुए भारत को जीत दिलाने के मामले में उनकी तुलना में कोई नहीं है।’
धोनी दशक के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी को दशक का सबसे प्रभावशाली वनडे प्लेयर बताया। हेडन ने कहा, ‘ये जानना जरूरी है कि धोनी ने भारत को एक वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जिताया है। वर्ल्ड कप मेरे लिए बहुत ही बड़ी जीत है।’
वर्ल्ड कप में जीत दिलाना आसान काम नहीं
हेडन ने कहा, ‘मैंने कई वनडे मैच खेले हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए आपको खुद को अलग तरीके से तैयार करना होता है। आपको वर्ल्ड कप के लिए सिर्फ एक कप्तान ही नहीं, बल्कि एक मजबूत मिडिल ऑर्डर बैट्समैन के तौर पर भी उभारना होता है। धोनी में ये सारी खूबियां हैं।’
कोहली ने वनडे में 43 शतक लगाए हैं
कोहली ने 2008 में धोनी की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 251 वनडे मैच खेले हैं और 43 शतकों की मदद से 12,040 रन बनाए हैं। ICC ने हाल ही में कोहली और धोनी को वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड के लिए नॉमिनेट किया था।
कोहली-धोनी को ICC ने वनडे प्लेयर ऑफ द डिकेड के लिए नॉमिनेट किया
इसके अलावा कोहली को टेस्ट प्लेयर ऑफ द डिकेड, टी-20 प्लेयर ऑफ द डिकेड के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। वहीं, धोनी को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला। विजेता खिलाड़ियों के नामों का ऐलान खिलाड़ियों को मिलने वाले वोट के आधार पर किया जाएगा।