Illegal Liquor Bottles Caught In Awadh Assam Express In Chapra, Bihar – बिहार के छपरा में अवध असम एक्सप्रेस से पकड़ी गई अवैध शराब की बोतलें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा
Updated Fri, 17 Jul 2020 07:26 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

देश में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से परिवहन सीमित मात्रा में ही चल रहे हैं, बावजूद इसके तस्करी के मामलों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां अवैध शराब की तस्करी पकड़ी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-भटनी रेल खंड पर डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने विदेशी शराब की 109 बोतलें बरामद की।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार की सुबह अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। 

इस मामले में रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, इस टीम का काम मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों की जांच करना है। इसी क्रम में इस स्पेशल टीम को जांच के दौरान ट्रेन के जनरल डिब्बे से लावारिश हालत में शराब मिली। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताय कि बरामद शराब हरियाणा का बना हुआ है, जिसमें 750 एमएल के क्लासिक 22 बोतल, डबल ब्लू 16 बोतल, 375 एमएल का 45 बोतल, 180 एमएल का 45 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की मात्रा करीब 47 लीटर बताई गई है।

देश में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से परिवहन सीमित मात्रा में ही चल रहे हैं, बावजूद इसके तस्करी के मामलों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां अवैध शराब की तस्करी पकड़ी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-भटनी रेल खंड पर डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने विदेशी शराब की 109 बोतलें बरामद की।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार की सुबह अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। 

इस मामले में रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, इस टीम का काम मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों की जांच करना है। इसी क्रम में इस स्पेशल टीम को जांच के दौरान ट्रेन के जनरल डिब्बे से लावारिश हालत में शराब मिली। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताय कि बरामद शराब हरियाणा का बना हुआ है, जिसमें 750 एमएल के क्लासिक 22 बोतल, डबल ब्लू 16 बोतल, 375 एमएल का 45 बोतल, 180 एमएल का 45 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की मात्रा करीब 47 लीटर बताई गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why It's Important Hamilton Hit Disney+ Right Now, According To Phillipa Soo

Fri Jul 17 , 2020
Hamilton has received some criticism, first when the play originally debuted and then again now that the filmed version is on Disney+, that the story it tells is not historically accurate. There’s little argument against that, there are absolutely elements of Hamilton that aren’t strictly true, but for Eliza Hamilton […]

You May Like