पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भीड़ से बचने के लिए वोटिंग शुरू होने से एक घंटे पहले लाइन में लग गए बुजुर्ग।
- पहले चरण के दौरान सुबह से ही ग्रामीण इलाकों के बूथों पर लोगों की लाइन लग गई थी।
- दूसरे चरण में शहर के बूथों पर अभी शांति दिख रही है।
बिहार विधानसभा सभा चुनाव के दूसरे फेज में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कुम्हरार विधानसभा बूथ संख्या 367 पर मतदानकर्मी EVM चेक कर रहे हैं। साथ ही अन्य मशीनों की भी जांच कर रहे हैं। वहीं, कुम्हरार के नया टोला के रहनेवाले बुजुर्ग सुभाष कुमार सुबह 6 बजे ही लाइन में लग गए। उन्होंने कहा कि वो पहला वोट देना चाहते हैं। साथ ही भीड़ में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
पहले चरण के चुनाव में जहां ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार दिख रही थी। वहीं, दूसरे चरण में शहरी इलाकों में सुबह से इस तरह की कतार नहीं दिखी।

सुबह 6 ही पर्ची लेकर वोटिंग के लिए पहुंचे सुभाष कुमार
बम निरोधक दस्ता भी मुस्तैद
वैशाली में मतदान की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। बम निरोधक दस्ता को भी मंगाया गया है। इन गाड़ियों को ज्यादतर नक्सल इलाकों में तैनात किया जाता है। लैंड माइंस डिटेक्ट के लिए इसका इस्तेमाल होता है।

लैंड माइंस को डिटेक्ट करने के लिए इस गाड़ी को इस्तेमाल किया जाता है

वोटिंग शुरू होने से मॉक पोल करते मतदानकर्मी
उजियारपुर के इस बूथ पर सुबह से मतदाताओं की लाइन दिखी
वे मतदान शुरू होने से आधे घंटे पहले से ही अपनी बारी का इंतजार करने लगे

मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही लाइन में लगे मतदाता