Joe Biden Donald Trump | US President Elect Joe Biden Holds Phone Meeting with World Leaders Donald Trump Remain Silent. | प्रेसिडेंट इलेक्ट बोले- दुनिया समझ ले, अमेरिका खेल में वापस आ चुका है; सत्ता हस्तांतरण आसानी से होगा

वॉशिंगटन14 घंटे पहले

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीत चुके जो बाइडेन ने मंगलवार को यूरोपीय देशों के नेताओं से फोन पर बातचीत की। इस दौरान बाइडेन ने कहा- अमेरिका खेल में वापस आ चुका है। बाइडेन का यह इशारा चीन समेत उन देशों के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है जिन्होंने ट्रम्प के दौर में अमेरिका के लिए चुनौतियां पेश की हैं।

बाइडेन ने ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से बातचीत की। इसके बाद मीडिया को इसकी जानकारी दी।

बाइडेन ने क्या कहा
यूरोपीय नेताओं से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बाइडेन ने कहा- मैंने इन नेताओं को बताया है कि अमेरिका अब वापसी कर रहा है। हम इस खेल में वापस आ चुके हैं। और यहां सिर्फ अमेरिका नहीं है, उसके सहयोगी भी हैं। बाइडेन ने सभी नेताओं से फोन पर बातचीत की। नतीजे साफ होने के बाद से बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस अपनी टीम और एडवाइजर्स के साथ इन दिनों डेलावेयर में हैं। मर्केल से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बाइडेन ने कहा- हमने यूरोपीय यूनियन और नाटो पर विचार साझा किए हैं। हमारे रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं।

जॉनसन से 20 मिनट चर्चा
डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन के रिश्ते काफी मजबूत रहे हैं। कुछ डेमोक्रेट्स तो जॉनसन को ट्रम्प का क्लोन तक कहते रहे हैं। बाइडेन ने जॉनसन से 20 मिनट बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच महामारी को लेकर बातचीत हुई। माना जा रहा है कि आज बाइडेन सऊदी अरब के प्रिंस सलमान और इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू से भी बातचीत करेंगे।

ट्रांजिशन का सवाल
चुनाव के बाद ट्रम्प हार मानने तैयार नहीं हैं। हालांकि, वे खुद सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आए हैं। उनके विदेश मंत्री पोम्पियो ने मंगलवार को 7 देशों की यात्रा शुरू की। सवाल उठ रहे हैं कि क्या ट्रम्प हार के बाद बाइडेन को सत्ता सौंप देंगे। इस बारे में जब बाइडेन से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मुझे पूरा भरोसा है कि यह काम आसानी से हो जाएगा। हम इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election Result 2020 Aimim Proved To Be A Strong Alternative One-sided Victory Recorded In All Five Seats - वोटकटवा नहीं मजबूत विकल्प साबित हुआ एआईएमआईएम, महागठबंधन को नुकसान पहुंचाने के दावे में नहीं है सच्चाई

Thu Nov 12 , 2020
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बीते विधानसभा चुनाव में हवाहवाई साबित हुआ एआईएमआईएम इस बार सीमांचल में मुसलमानों की पहली पंसद बन गया। पार्टी ने जहां पांच सीटों पर […]