Ind vs Aus Stoinis doubtful for 2nd ODI after picking side injury | मैच के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, दूसरे वनडे में खेलने पर सस्पेंस

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के खिलाफ पहले वनडे में मार्कस स्टोइनिस ने 6.2 ओवर ही डाल सके थे। इसके बाद उन्होंने मैदान पर वापसी नहीं की।

भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के खेलने पर सस्पेंस बन गया है। स्टाेइनिस सिडनी में खेले गए पहले वनडे में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद उन्होंने बॉलिंग नहीं की।

स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकइन्फो के मुताबिक, चोट की वजह से बीच ओवर में मैदान से बाहर जाने के बाद उन्हें एहतियातन वापस नहीं बुलाया गया। देर रात स्टोइनिस का स्कैन कराया जा सकता है।

दूसरे मैच में खेलने की उम्मीद कम
स्टोइनिस को गेंदबाजी के दौरान साइड इंज्युरी की वजह से वापस लौटना पड़ा। भारत के खिलाफ दूसरा वनडे रविवार को सिडनी में होना है। ऐसे में उनके इस मैच में खेलने की उम्मीद कम है। पहले वनडे में स्टोइनिस ने 6.2 ओवर में 25 रन दिए थे। इसके बाद वे बॉलिंग नहीं कर सके। ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर की बची 4 बॉल फेंकी थी। बल्लेबाजी के दौरान स्टोइनिस पहली बॉल पर ही आउट हो गए थे।

कैमरन ग्रीन को मिल सकता है मौका
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कैमरन ग्रीन को स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका मिल सकता है। उन्हें उनके लिस्ट-ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट के शानदार रिकॉर्ड की वजह से टीम में शामिल किया गया था। वहीं, मोइसेस हेनरिक्स, एस्टन एगर और सीन अबॉट भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया
3 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन हरा दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए थे। कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े थे। जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ind vs Aus 2020 Lot has change for better after becoming a father, says Pandya | हार्दिक पंड्या बोले- बेटे ने जीवन के प्रति नजरिए को बदला, यह बदलाव बेहतरी के लिए

Fri Nov 27 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनीएक घंटा पहले कॉपी लिंक भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पहले वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 90 रन बनाए थे। उन्होंने 76 बॉल पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ […]

You May Like