Shah leads Delhi’s charge against Covid-19, Kejriwal in back seat | गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला; 24 घंटे में तीसरी बैठक बुलाई, आज ऑल पार्टी मीटिंग में हालात की समीक्षा करेंगे

  • कोरोना मरीजों के मिस-मैनेजमेंट पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी
  • शाह ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सभी मेयर से चर्चा की थी

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 09:14 AM IST

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा था कि अगर कोरोना मरीजों की लाशें कचरे के ढेर में मिल रही हैं तो ये इंसानों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक है। कोर्ट के इस कमेंट का असर ये हुआ कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब बैक सीट पर नजर आ रहे हैं।

शाह ने रविवार सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और केजरीवाल के साथ करीब डेढ़ घंटे चर्चा की। शाम को दिल्ली के सभी मेयर के साथ म्युनिसिपल लेवल की स्ट्रैटजी पर बात की। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए शाह ने आज 11 बजे ऑल पार्टी मीटिंग (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है। इसमें कोरोना मैनेजमेंट का रिव्यू किया जाएगा।

शाह-केजरीवाल की मीटिंग में 5 अहम फैसले हुए
न्यूज एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक आज की बैठक में कांग्रेस, भाजपा, आप और बसपा के नेता शामिल होंगे। दिल्ली और केंद्र सरकार के सीनियर ऑफिसर भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले रविवार को अमित शाह की केजरीवाल के साथ हुई मीटिंग में 5 अहम फैसले लिए गए।

ये 4 फैसले भी हुए
1.
कोरोना टेस्टिंग का रेट दोबारा तय होगा। इसके लिए बनाई गई कमेटी को आज रिपोर्ट देनी है।
2. स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस और दूसरे सेल्फ हेल्प ग्रुप के मेंबर्स को हेल्थ वॉलेंटियर बनाया जाएगा।
3. अंतिम संस्कार की नई गाइडलाइन जारी की जाएगी, ताकि लंबा इंतजार नहीं करना पड़े।
4. दिल्ली के छोटे अस्पतालों की मदद के लिए एम्स में हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जा रहा है। इस नंबर पर सीनियर डॉक्टर सलाह देंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bhagalpur News In Hindi : All five water ATMs in the city closed, the company may be blacklisted | शहर में लगे सभी पांच वाॅटर एटीएम बंद, कंपनी हो सकती है ब्लैक लिस्ट

Mon Jun 15 , 2020
वाॅटर एटीएम सप्लायर के खिलाफ उपभोक्ता फोरम जाएगी नपा दैनिक भास्कर Jun 15, 2020, 09:05 AM IST पिपरिया. शहर के लोगों को नाममात्र के शुल्क पर शुद्ध ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए नपा द्वारा लगवाए गए वाटर एटीएम टीन के डब्बे बनकर रह गए हैं। सभी पांचों वाटर एटीएम […]

You May Like