Coronavirus Novel Corona Covid 19 Coronavirus Outbreak Today 12 September Newsupdates World Cases Novel Corona Covid 19 | ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का ट्रायल दोबारा शुरू हुआ, वॉलेंटियर के बीमार पड़ने के बाद ट्रायल पर रोक लगाई गई थी; दुनिया में अब तक 2.88 करोड़ केस

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Novel Corona Covid 19 Coronavirus Outbreak Today 12 September Newsupdates World Cases Novel Corona Covid 19

वॉशिंगटन3 मिनट पहले

यह फोटो लंदन में बीबीसी ऑफिस के बाहर की है। कोरोनावायरस से निपटने को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ एनएचएस स्टाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

  • दुनिया में अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.07 करोड़ लोग रिकवर
  • सबसे प्रभावित अमेरिका में 66 लाख से ज्यादा मरीज, यहां 1.97 लाख मौतें

कोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 2 करोड़ 88 लाख 65 हजार 1 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9 लाख 22 हजार 829 लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 7 लाख 26 हजार 175 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

इस बीच, फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन के रेगुलेटर्स से इजाजत मिलने के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोरोना वैक्सीन का ट्रायल दोबारा शुरू कर दिया गया है। हाल ही में एक वॉलेंटियर के बीमार पड़ने के बाद ट्रायल पर रोक लगा दी गई थी। कंपनी के मुताबिक, ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि ट्रायल करना सुरक्षित है।

भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका ट्रायल्स कर रहा है

मंगलवार को ब्रिटेन में ट्रायल रोके जाने के बाद एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका, भारत समेत पूरी दुनिया में फेज-3 ट्रायल्स रोक दिए थे। पिछले महीने ही एस्ट्राजेनेका ने अमेरिका में 30 हजार लोगों पर टेस्ट शुरू किए हैं। इसके अलावा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के इस वैक्सीन के ट्रायल्स ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के साथ ही भारत में भी शुरू हुए हैं। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका ट्रायल्स कर रहा है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 66,63,093 1,97,838 39,32,609
भारत 47,51,788 78,614 36,99,306
ब्राजील 42,97,949 1,30,870 35,30,655
रूस 10,57,362 18,484 8,73,535
पेरू 7,16,670 30,470 5,52,214
कोलंबिया 7,02,088 22,518 5,82,694
मैक्सिको 6,58,299 70,183 4,63,764
साउथ अफ्रीका 6,48,214 15,427 5,76,423
स्पेन 5,76,697 29,747 उपलब्ध नहीं
अर्जेंटीना 5,35,705 11,148 4,00,121

अमेरिका: हल्के या बिना लक्षण वाले बच्चे भी कोरोनावायरस फैलाते हैं

अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि हल्के या बिना लक्षण वाले बच्चे भी कोरोनावायरस फैलाते हैं। रिसर्चर्स ने अमेरिका के ऊटा राज्य में स्टडी की है। उन्होंने पाया कि यहां के हास्पिटलों के चाइल्ड केयर फैसिलिटी में 12 बच्चे संक्रमित हुए थे। इनके सम्पर्क में आकर फैसिलिटी के बाहर के 12 लोग संक्रमित हो गए, जिनमें उनके घर वाले भी थे।

रिसर्चर्स ने अमेरिका की सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साल्ट लेक में अप्रैल से जुलाई तक तीन बच्चों के सम्पर्क में आकर 184 लोग संक्रमित हुए।

अमेरिका के टेक्सास में कोरोना महामारी में फूड बैंक के लोग खाना बांटते हुए। -फाइल फोटो

अमेरिका के टेक्सास में कोरोना महामारी में फूड बैंक के लोग खाना बांटते हुए। -फाइल फोटो

यूएनजीए ने कोरोना को इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती माना
यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली में कोरोना पर एक प्रस्ताव पास किया गया है। इसमें कहा गया कि यूनाइटेड नेशंस की स्थापना के बाद से कोरोना महामारी इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती बनकर आई है। इस प्रस्ताव में महामारी का स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी और ग्लोबल इकोनॉमी पर पड़े प्रभाव पर चिंता जताई गई है।

फ्रांस: पीएम का दोबारा लॉकडाउन लगाने से इनकार
फ्रांस में बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। देश में अब तक 3 लाख 63 हजार 350 संक्रमित मिले हैं और 30 हजार 893 मौतें हुईं हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री ज्यां कास्ते ने कहा कि देश में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने संक्रमितों को क्वारैंटाइन में रखने का समय 14 दिन से घटाकर 7 दिन करने का भी ऐलान किया। हालांकि, कहा कि टेस्टिंग और ट्रेसिंग से जुड़े कामों में तेजी लाई जाएगी।

फ्रांस के मार्सेय शहर के अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज में जुटे डॉक्टर्स।

फ्रांस के मार्सेय शहर के अस्पताल में कोरोना मरीज के इलाज में जुटे डॉक्टर्स।

तुर्की: इस्तांबुल में समारोह और पार्टियों में रोक
तुर्की के इस्तांबुल में खुले स्थानों पर किसी भी तरह के समारोह और बोट पार्टी पर रोक लगा दी है। कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने पर सरकार ने यह फैसला लिया है। यहां के गवर्नर ने कहा कि लोग सावधानी नहीं बरत रहे थे, जिसके चलते यह कदम उठाना पड़ा।

यहां पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की जान गई है और 1671 नए मामले आए हैं। यहां अब तक संक्रमण के कुल 2.90 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 6951 लोगों की जान जा चुकी है।

तुर्की के गैलाटा टॉवर में घूमने के दौरान लोग मास्क लगाए नजर आए।

तुर्की के गैलाटा टॉवर में घूमने के दौरान लोग मास्क लगाए नजर आए।

ब्राजील: कोरोना से अब तक 1.30 लाख की मौत
ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 874 लोगों की जान गई और 43 हजार 718 नए मामले आए। देश में संक्रमण के कुल मामले 42 लाख से ज्यादा हैं और 1.30 लाख से ज्यादा की जान जा चुकी है। यहां सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य साओ पाउलो सबसे ज्यादा प्रभावित है। लैटिन अमेरिकी देशों में मौतों और संक्रमण के मामले में ब्राजील एक नंबर पर है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nadda stumbled on the first stage, when he came out, the worker jumped in front of the car, slogans - Danapur will have to be changed | नड्डा पहले मंच पर लड़खड़ाए, निकले तो कार से सामने कूद गया कार्यकर्ता, लगे नारे- दानापुर बदलना होगा

Sun Sep 13 , 2020
Hindi News Local Bihar Nadda Stumbled On The First Stage, When He Came Out, The Worker Jumped In Front Of The Car, Slogans Danapur Will Have To Be Changed पटना11 घंटे पहले कॉपी लिंक नड्डा ने रथ को दिखाने के लिए भाजपा का झंडा जैसे ही हाथ में लिया तभी […]

You May Like