Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today | एक दिन में 45 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले, महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 10,576 मरीज बढ़े; संक्रमितों की संख्या 12 लाख के पार

  • Hindi News
  • National
  • Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Mumbai Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Bihar Telangana Punjab Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today

नई दिल्ली2 घंटे पहले

यह फोटो महाराष्ट्र के मुंबई का है। बुधवार को मलाड वेस्ट में स्वास्थ्यकर्मियों ने सोसायटी में जाकर रहवासियों की जांच की।

  • देश में बुधवार को 1130 मरीजों ने दम तोड़ा, अब तक 29 हजार 890 लोगों की मौत हुई
  • मणिपुर में गुरुवार दोपहर 2 बजे से 14 दिन और भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन तक लॉकडाउन

देश में बुधवार को कोरोनावायरस के 45,601 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10,576 केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में मरीजों की संख्या 12 लाख 39 हजार 593 हो चुकी है। इनमें 7 लाख 84 हजार 266 ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक 29,890 लोगों की जान जा चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

उधर, मणिपुर में गुरुवार दोपहर 2 बजे से 14 दिन का लॉकडाउन लगेगा। भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा।

दिल्ली में हर पांच में से एक व्यक्ति पॉजिटिव
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केस कम हुए हैं, लेकिन हर पांच में से एक व्यक्ति पॉजिटिव हैं। दिल्ली में अब हर महीने सीरोलॉजिकल सर्वे किया जाएगा। हर महीने एक से पांच तारीख के बीच चुनिंदा इलाकों में एंटीबॉडी टेस्ट किया जाएगा। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल और दिल्ली सरकार के सीरो सर्वे के मुताबिक, 22.86% लोगों में एंटीबॉडिज मिली हैं। 27 जून से 10 जुलाई तक यह सर्वे हुआ। इसके मुताबिक, संक्रमितों में बड़ी संख्या में एसिम्प्टोमैटिक (बिना लक्षण वाले) मरीजों की थी।

कोरोना से मुकाबले के लिए सीरो सर्वे

कोरोना अपडेट्स 

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। उनके संयुक्त सचिव संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया।
  • डीआरडीओ ने बुधवार को लेह में अपने डीआईएचएआर (डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एल्टीट्यूड रिसर्च) लैब में कोरोना टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर खोला, ताकि केंद्रशासित प्रदेश में टेस्टिंग की दर बढ़ाई जा सके। उपराज्यपाल आरके माथुर ने इसका उद्घाटन किया।
  • आईसीएमआर ने दो और एंटीजन टेस्ट किट को अप्रूव किया है। उनमें से एक भारतीय निर्माता- लैबकेयर डायग्नोस्टिक लिमिटेड और दूसरी एक बेल्जियम की कंपनी-कॉरिस बायोकॉन्सेप्ट की किट है। इससे पहले आईसीएमआर ने एंटीजन टेस्ट किटों के लिए एक कोरियाई कंपनी एसडी बायोसेंसर को मंजूरी दी थी।
  • जम्मू-कश्मीर के सांबा जिला मजिस्ट्रेट ने 23 से 26 जुलाई तक सांबा और बरिब्राह्मण तहसीलों में पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं।
  • नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में 27 जून से 10 जुलाई के बीच 30 हजार लोगों पर सर्वे किया गया।
  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा- 21 जुलाई तक 1 करोड़ 47 लाख 24 हजार 546 टेस्ट किए जा चुके हैं। 24 घंटे में 3 लाख 43 हजार 243 सैंपल की जांच की गई।
  • कश्मीर डिवीजन के सभी रेड जोन वाले जिलों (बांदीपोरा को छोड़कर) में बुधवार शाम से लेकर 27 जुलाई की सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। प्रशासन ने कहा कि कृषि, बागवानी और निर्माण गतिविधियां जारी रहेंगी।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: भोपाल में बुधवार को 157 मरीज मिले। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 4669 हो गया है। भोपाल में 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जाएगा। शहर में शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की व्यवस्था पहले से ही लागू है। वहीं, इंदौर में आज 114 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ शहर में 6339 संक्रमित हो गए हैं।

महाराष्ट्र: पुणे में बुधवार को सबसे ज्यादा 3606, जबकि मुंबई में 1310 नए मामले सामने आए। पुणे में अब 63,351 और मुंबई में 1 लाख 4 हजार 678 मरीज मिल चुके हैं। सांगली में 22 जुलाई की रात 10 बजे से 30 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। उधर, मुंबई के धारावी में 24 घंटों के दौरान 36 मामले सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या 2480 हो गई है। अच्छी बात यह है कि यहां सिर्फ 143 एक्टिव मरीज ही बचे हैं।

उत्तरप्रदेश: राज्य में बुधवार को 2300 मरीज मिले। लखनऊ में सबसे ज्यादा 310 केस सामने आए। वहीं, कानपुर नगर में 132 औऱ झांसी में 113 संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल 55,588 संक्रमित हो चुके हैं। जौनपुर जिले में दस पुलिसकर्मियों समेत 111 पॉजिटिव मिले। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1099 हो गई है। वहीं, जौनपुर पुलिस ने कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर 601 लोगों का चालान काटा। इसी तरह सिद्धार्थनगर में एक महिला और देवरिया में आठ संक्रमित मिले।

राजस्थान: राज्य में बुधवार को 961 मामले सामने आए। जोधपुर में 212, अलवर में 180, अजमेर में 48, जयपुर में 85, कोटा में 21, हनुमानगढ़ में 10, भरतपुर में 38, झुंझुनू में 8, दौसा में 7, गंगानगर में 3, बूंदी और बांसवाड़ा में 2-2 और बारां में 1 संक्रमित मिला। वहीं, बीकानेर और अलवर में 3-3 की मौत हुई। राज्य में अब मौत का कुल आंकड़ा 583 पर पहुंच गया है।

बिहार: पटना एम्स में बुधवार सुबह समस्तीपुर के सिविल सर्जन रती रमन झा की मौत हो गई। पिछले 10 दिन से उनका इलाज चल रहा था। उधर, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कोरोना से स्थिति खराब होती जा रही है, लेकिन भाजपा और जदयू को विधानसभा चुनाव की चिंता है। 

इससे पहले मंगलवार की रात पटना के एम्स में भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह (65 साल) की मौत हो गई थी। वहीं, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा की भी संक्रमण की वजह से जान चली गई। वे 10 दिन से बीमार थे।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IG Headquarters to be nodal officer for treatment of Corona infected policemen | कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए आईजी मुख्यालय होंगे नोडल ऑफिसर

Thu Jul 23 , 2020
पटना17 मिनट पहले कॉपी लिंक पुलिसकर्मियों के 50 लाख के बीमा का प्रस्ताव सरकार को भेजेगा मुख्यालय कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के बेहतर इलाज के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने पहल की है। गंभीर रूप से बीमार पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए आईजी मुख्यालय अब राज्यस्तर पर नोडल ऑफिसर होंगे। वही […]