पटना17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- पुलिसकर्मियों के 50 लाख के बीमा का प्रस्ताव सरकार को भेजेगा मुख्यालय
कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के बेहतर इलाज के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने पहल की है। गंभीर रूप से बीमार पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए आईजी मुख्यालय अब राज्यस्तर पर नोडल ऑफिसर होंगे। वही रेंजर स्तर पर आईजी और डीआईजी इस काम को देखेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की तरह पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा उपलब्ध कराने के मुद्दे पर राज्य पुलिस मुख्यालय सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। बिहार पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर राज्य पुलिस मुख्यालय से मांग की थी।
बुधवार को दोनों पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया गया कि कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव उपाय किए जाएंगे। गंभीर रूप से बीमार पुलिसकर्मियों को अगर अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता हुई तो उसके लिए आईजी मुख्यालय नैयर हसनैन खान नोडल ऑफिसर होंगे। पुलिसकर्मियों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने के लिए आईजी मुख्यालय को-ऑर्डिनेट करेंगे। पटना के बाहर अन्य जिलों में डीआईजी और आईजी बीमार पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए को-ऑर्डिनेट करेंगे।
700 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित
बिहार में 700 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं। उनका बेहतर ढंग से इलाज हो, इसे लेकर पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से पहल करने के लिए कहा था। बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार बैठक के दौरान इस बात पर भी सहमति बनी है कि पुलिसकर्मियों का 50 लाख का बीमा कराने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
मुख्यालय ने यह भी भरोसा दिलाया है कि जिन जिलों में पुलिस अस्पताल हैं, वहां डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कराई जाएगी, ताकि पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज हो सके। बिहार में 27 से 28 जिलों में पुलिस अस्पताल की सुविधा उपलब्ध है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हाल के दिनों में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। काफी संख्या में तबादले भी हुए हैं।
स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को अभी नहीं किया जाएगा विरमित
एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से यह मांग की थी कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए। उनका तर्क था कि आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों को नई जगह जाने में कठिनाई हो रही है। बैठक के दौरान इस पर भी चर्चा हुई। मुख्यालय ने आश्वासन दिया कि स्थानांतरित किए गए पुलिसकर्मियों को तत्काल विरमित नहीं किया जाएगा।
इसके लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। पटेल भवन के वार रूम में हुई इस बैठक में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार, एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार, आईजी मुख्यालय नैयर हसनैन खान, आईजी बजट पारस नाथ, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
0