Bihar Flood/East Champaran Latest News Updates: Motihari District Magistrate Help Elderly Man | पेड़ से लटके बुजुर्ग ने मदद की गुहार लगाई, डीएम ने हाथ पकड़कर नाव पर चढ़ाया

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Flood East Champaran Latest News Updates: Motihari District Magistrate Help Elderly Man

मोतिहारी37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नाव को पास आती देखकर पेड़ पकड़े बुजुर्ग की जान में जान आई।

  • डीएम और एसपी टूटे हुए बांध का जायजा लेने जा रहे थे, तभी पेड़ों के बीच से आवाज आई
  • डीएम ने देखा कि एक बुजुर्ग तेज धारा के बीच फंसे हुए हैं, उन्होंने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गंडक नदी का बांध टूटने से एक बुजुर्ग पानी की तेज धारा में बह गए थे। उन्होंने पेड़ पकड़कर खुद को डूबने से बचाया। कुछ घंटे बाद उस तरफ जिले के डीएम पहुंचे। उन्होंने बुजुर्ग को नाव पर चढ़ाया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।

घटना शुक्रवार की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। जिले के संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर में गंडक नदी का बांध टूट गया था। इसके बाद जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीनचंद्र झा मौके पर पहुंचे थे। एनडीआरएफ के नाव पर सवार होकर डीएम और एसपी टूटे हुए बांध का जायजा लेने जा रहे थे, तभी पेड़ों के बीच से आवाज आई।

डीएम ने एक हाथ से नाव की रस्सी को पकड़ा और दूसरे हाथ से बुजुर्ग के हाथ को पकड़कर उन्हें नाव में खींच लिया।

डीएम ने देखा कि एक बुजुर्ग तेज धारा के बीच फंसे हुए हैं। उन्होंने खुद को बहने से रोकने के लिए पेड़ को पकड़ रखा है। डीएम ने नाव को बुजुर्ग के पास ले जाने को कहा। कुछ देर में नाव बुजुर्ग के पास पहुंच गई, लेकिन आसपास पेड़ होने के चलते करीब जाना संभव न था।

बोट पर सवार एनडीआरएफ के जवान ने बुजुर्ग से कहा कि आप घबराइए नहीं, हम लोग आ रहे हैं। इसके बाद नाव को घुमाकर दूसरी तरफ से बुजुर्ग के पास ले जाया गया। बुजुर्ग से कहा गया कि नाव की रस्सी पकड़ लीजिए। इसके बाद डीएम ने एक हाथ से नाव की रस्सी को पकड़ा और दूसरे हाथ से बुजुर्ग के हाथ को पकड़कर उन्हें नाव में खींच लिया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Superman Henry Cavill Rocks The Iconic Black Suit And Mullet In DC Fan Art

Sat Jul 25 , 2020
In just a few short years, we’ll be hitting the 30th anniversary of the “Death of Superman” storyline, which saw the Man of Steel meeting his demise in battle against Doomsday. Of course, as is often the case in superhero comics, the death didn’t stick, and when Superman did return […]