वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर अंधेरे में पीठ पर छूरा घोंपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कई अन्य पार्टियों से उनकी बात हो रही है। पटना में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनकी कथनी और करनी में फर्क है। उन्होंने कहा कि ‘जब बात सीटों की हो चुकी थी, तब उन्हें इसकी घोषणा करने में दिक्कत क्यों हुई, जबकि दो दिन पहले उनके पास आई पार्टी के सीटों की घोषणा करने में देर नहीं की।’
सहनी ने साफ-साफ कहा कि ‘वे भविष्य में कभी तेजस्वी यादव के साथ राजनीति नहीं करेंगे। हम अपनी शर्तों पर चुनाव लड़ेंगे। अभी कुछ लोगों से बात चल रही है। फिलहाल हमने पार्टी के सभी पदाधिकारियों के साथ विमर्श के बाद 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। प्रथम सूची की घोषणा पांच अक्टूबर को कर दी जाएगी।’
वीआईपी प्रमुख ने दावा किया कि ‘उनकी पार्टी अच्छी संख्या में विधानसभा सीटें जीतेगी और सरकार बनाने के लिए उनका समर्थन महत्वपूर्ण होगा क्योंकि पार्टी के पास प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 25,000-30,000 वोट हैं। बहुकोणीय लड़ाई को देखते हुए, जो भी 35,000-40,000 वोट प्राप्त करेगा, वह विजयी होगा।’
सहनी ने कहा कि ‘मैं पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार सुबह 11 बजे तक 71 उम्मीदवारों की सूची जारी करूंगा, अगर अन्य दलों के साथ बातचीत से लोगों को बेहतर विकल्प प्रदान करने के लिए मजबूत गठबंधन बनाने के लिए फलदायक परिणाम नहीं मिलते हैं।’
यह उल्लेख करते हुए कि उन्होंने अगले 24 घंटे में महागठबंधन के गठन के लिए अपने हिस्से के दरवाजे खुले रखे हैं, सहनी ने कहा कि वह आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, जन अधिकार पार्टी (जेएपी) के प्रमुख पप्पू यादव और अन्य नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। वीआईपी नेता ने कहा कि इस बार, वह अपने नियम और शर्तों पर गठबंधन की राजनीति के लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वीआईपी उन निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार नहीं उतार सकती है, जहां अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवार सत्तारूढ़ गठबंधन (राजग) के टिकट पर लड़ रहे हैं।