Breaking News And Covid19 Live Updates 27th July 2020 – Coronavirus: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7924 नए मामले, 227 लोगों की मौत

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTi

खास बातें

  • अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6993 नए मामले सामने आए और 77 लोगों की मौत हो गई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,20,716 हो गई है।
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6051 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 1,02,349 हो गई है।
  • बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,111 हो गई है। 
  • देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए और 708 लोगों की मौत हुई। 
  • देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,85,114 है और अब तक 32,771 लोगों की मौत हुई है और 9,17,568 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख के पार 

लाइव अपडेट

10:10 PM, 27-Jul-2020

इन राज्यों में थमेगा कोरोना वायरस का प्रसार: गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना की जांच के लिए तीन नई अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं के उद्घाटन से उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी।

10:05 PM, 27-Jul-2020

राजस्थान में आज कोरोना के 1134 नए मामले
राजस्थान में आज कोरोना के 1134 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा रात 8:30 बजे तक का है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37,564 हो गई है। इनमें 10,097 मामले सक्रिय हैं और 25,663 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में महामारी के कारण 633 लोगों की मौत हुई है।

अंडमान निकोबार द्विपसमूह में कोरोना संक्रमितों की संख्या 338
अंडमान निकोबार द्विपसमूह में कोरोना संक्रमितों की संख्या 338 है, जिनमें 145 सक्रिय मामले, 192 ठीक और एक मौत शामिल हैं। 

09:52 PM, 27-Jul-2020

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 245 नए मामले 
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 245 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 7863 हो गई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 2646 है और 5172 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 45 लोगों की मौत हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2270
हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2270 हो गई है। इनमें 1025 मामले सक्रिय हैं, 1216 ठीक हो चुके हैं और 12 लोगों की अब तक मौत हुई है।

09:48 PM, 27-Jul-2020

अंजनी कुमार को मौरतानिया तो जयदीप मजूमदार को मॉन्टेनिग्रो का राजदूत नियुक्त किया गया
माली में भारतीय राजदूत अंजनी कुमार को मौरतानिया का अगला राजदूत नियु्क्त किया गया। वहीं, ऑस्ट्रिया में भारतीय राजदूत जयदीप मजूमदार को मॉन्टेनिग्रो का राजदूत बनाया गया।
 

09:37 PM, 27-Jul-2020

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध दर्ज कराया
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के लाहौर में गुरुद्वारा शहीदी स्थान को मस्जिद बनाने की कोशिशों पर पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध दर्ज कराया। 
 

09:34 PM, 27-Jul-2020

पोर्ट ब्लेयर के होटल में पार्टी आयोजित करने के मामले में 24 लोग गिरफ्तार
कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर एक होटल में पार्टी आयोजित करने के मामले में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी

09:26 PM, 27-Jul-2020

भाजपा ने सोमू वीरजू को आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बनाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमू वीरजू को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया।
 

09:01 PM, 27-Jul-2020

मुंबई में आज कोरोना के 1033 नए मामले, 39 की मौत
मुंबई में आज कोरोना के 1033 नए मामले दर्ज किए गए और 39 लोगों की मौत हो गई। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,129 हो गई है, जिनमें 81,944 लोग ठीक हो चुके हैं और 6129 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में आज 2112 नए मामले
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2112 नए मामले सामने आए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 19,502 है और 39,917 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना के कारण 1411 लोगों की अब तक मौत हुई है। 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 470 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 470 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18,390 हो गई है और मौत का आंकड़ा 321 हो गया है।

08:51 PM, 27-Jul-2020

मणिपुर में बीते 24 घंटे में 51 नए मामले
मणिपुर में बीते 24 घंटे में 51 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2286 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 727 है और 1559 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 68.19 फीसदी है। 

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,892
ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26,892 है। इनमें 9338 मामले सक्रिय हैं, 17373 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है।

सतविंदर सिंह और लखवीर सिंह के परिजनों को 50-50 लाख रुपये के मुआवजे का एलान
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सेना के जवानों सतविंदर सिंह और लखवीर सिंह के परिजनों को 50-50 लाख रुपये के मुआवजे और सरकारी नौकरी का एलान किया है। बता दें कि दोनों जवान अरुणाचल में तेज बहाव में बह गए थे।

 ईडन गार्डन पर पृथकवास केंद्र तैयार
कोलकाता पुलिस के कोरोना योद्धाओं के लिए ईडन गार्डन पर पृथकवास केंद्र तैयार हो गया है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया
पाकिस्तान में पंजाब की सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार को 10 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया। बकरीद पर संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये कदम उठाया है। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदर ने कहा कि एक अगस्त को ईद के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में बढोतरी से बचने के लिए प्रांत में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है।

08:42 PM, 27-Jul-2020

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1052 नए मामले, 22 लोगों की मौत
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1052 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 56,874 हो गई है। इनमें 13,146 सक्रिय मामले हैं, 41380 लोग ठीक हो चुके हैं और 2348 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

हरियाणा में आज कोरोना के 795 नए मामले
हरियाणा में आज कोरोना के 795 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 32127 हो गई है।  यहां कोरोना के कारण 397 लोगों की मौत हो चुकी है।

गोवा में आज 258 नए मामले
गोवा में आज 258 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5119 हो गई है। इनमें 1673 मामले सक्रिय हैं और 3410 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

पंजाब में आज कोरोना के 557 नए मामले 
पंजाब में आज कोरोना के 557 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 12,769 हो गई है। फिलहाल 4387 मामले सक्रिय हैं और 9064 लोग ठीक हो चुके हैं। 

08:36 PM, 27-Jul-2020

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एम शिवशंकर से नौ घंटे तक पूछताछ की
केरल सोना तस्करी मामलाः केरल सीएम के पूर्व मुख्य सचीव एम शिवशंकर से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नौ घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। कल भी फूछताछ जारी रहेगी। 

08:16 PM, 27-Jul-2020

महाराष्ट्र में आज 7924 नए मामले, 227 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7924 नए मामले सामने आए और 227 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 3,83,723 हो गई है। वहीं, 8706 लोग आज ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 2,21,944 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 57.84 फीसदी है। 

08:10 PM, 27-Jul-2020

प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य स्वास्थ्य सचिव
बिहार: आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को बिहार का नया मुख्य स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है।

08:04 PM, 27-Jul-2020

राफेल विमान यूएई के धाफरा एयरबेस पर लैंड
फ्रांस रवाना होकर भारतीय वायुसेना में शामिल होने जा रहे पांच राफेल विमान यूएई के धाफरा एयरबेस पर लैंड कर चुके हैं : वायुसेना

भारत को अकसर ‘दुनिया की फार्मेसी’ कहा जाता है और यह सच साबित हुआ 
केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि भारत को अकसर ‘दुनिया की फार्मेसी’ कहा जाता है और यह सच साबित हुआ है, खासकर कोरोना महामारी में जब भारत ने जीवन रक्षक दवाइयां दुनियाभर में सप्लाई की है। 

भारत में तीन बल्क ड्रग्स पार्क राज्य के साथ मिलकर विकसित किए जाएंगे
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत में तीन बल्क ड्रग्स पार्क राज्य के साथ मिलकर विकसित किए जाएंगे। इनमें 3000 करोड़ का निवेश होगा। 100 करोड़ का ग्रांट के साथ चार  मेडिकल डिवाइस पार्क भी बनेंगे।

08:01 PM, 27-Jul-2020

कुलभूषण जाधव को ICJ (इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस) के तहत अपील का अधिकार देने का विधेयक, पाकिस्तान की राष्ट्रीय सभा में प्रस्तुत किया गया। इस बात की जानकारी सोमवार को पाकिस्तान मीडिया ने दी।
 

07:57 PM, 27-Jul-2020

राज्य में बकरीद से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की बैठक
महाराष्ट्र: राज्य में बकरीद से पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और मुंबई में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की।

07:51 PM, 27-Jul-2020

अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार के पास बहुमत है- अविनाश पांडे
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा, अशोक गहलोत के नेतृत्व की सरकार के पास बहुमत है और विधानसभा सत्र बुलाना चाहती है। हम कोरोना समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विपक्ष के साथ चर्चा चहाते हैं।

07:44 PM, 27-Jul-2020

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी यूएस मीडिया ने सोमंवार को दी।
 

07:37 PM, 27-Jul-2020

मध्य प्रदेश में कोरोना के 789 नए मामले, नौ की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना के 789 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 28,589 हो गई है। फिलहाल राज्य में 7978 सक्रिय मामले हैं।

हावड़ा-मुंबई-सीएसटीएम स्पेशल अब 29 जुलाई को राउरकेला से खुलेगी
पश्चिम बंगाल में 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन की वजह से हावड़ा-मुंबई-सीएसटीएम स्पेशल अब 29 जुलाई को राउरकेला से खुलेगीः साउथ ईस्टर्न रेलवे

06:57 PM, 27-Jul-2020

मुंबई के धारावी में 98 सक्रिय मामले

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के नौ नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2540 हो गई है। इनमें अब केवल 98 मामले सक्रिय हैं।

06:57 PM, 27-Jul-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा, मुंबई और कोलकाता में तैयार कोरोना टेस्टिंग की आधुनिक लैब का उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

06:47 PM, 27-Jul-2020

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, आज 5324 नए मामले, 75 मौतें

कर्नाक में आज कोरोना संक्रमण के 5324 नए मामले सामने आए और 75 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,465 हो गई है। इनमें 61,819 मामले सक्रिय हैं और 1,953 लोगों की मौत हो चुकी है। 

06:43 PM, 27-Jul-2020

सिंगापुरः कोरोना जांच के नतीजे 36 मिनट में
सिंगापुर के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिससे प्रयोगशाला में होने वाली कोविड-19 की जांच के नतीजे केवल 36 मिनट में ही आ जाएंगे। मौजूदा जांच प्रणाली में उच्च प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारियों की जरूरत होती है और नतीजे आने में कई घंटे लगते हैं।

06:42 PM, 27-Jul-2020

मध्यप्रदेश में कल पहली वर्चुअल कैबिनेट बैठक
मध्यप्रदेशः सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य मंत्री अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मध्यप्रदेश सरकार कल पहली वर्चुअल कैबिनेट बैठक आयोजित करेगी।

06:39 PM, 27-Jul-2020

केरल में कोरोना के 702 नए मामले, दो की मौत

केरल में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 19,727 हो गई है। राज्य में 495 हॉटस्पॉट हैं : केरल सीएम पिनराई विजयन

06:37 PM, 27-Jul-2020

भुवनेश्वर के चिकित्सा विज्ञान संस्थान और एसयूएम अस्पताल में कोविड-रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ का मानव शरीर पर नैदानिक परीक्षण शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी अधिकारी ने दी।

06:34 PM, 27-Jul-2020

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 1176 नए मामले, 22 लोगों की मौत

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,176 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,74,289 हो गए हैं, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,842 हो गया है।

06:33 PM, 27-Jul-2020

मध्य प्रदेशः छिंदवाड़ा के बरवानी में जलाशयों के पास सेल्फी लेने पर बैन के साथ धारा 144 लगाई गई। बता दें कि यहां दो लड़कियां सेल्फी लेने के चक्कर में पेंच नदी में फंस गई थी।

06:30 PM, 27-Jul-2020

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6993 नए मामले, 77 लोगों की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6993 नए मामले सामने आए और 77 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,20,716 हो गई है। वहीं, आज 5723 मरीज ठीक हुए। राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 54,896 है। 

06:28 PM, 27-Jul-2020

नेपाल में कोरोना के 139 नए मामले
नेपाल में सोमवार को कोरोना के 139 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 18,752 हो गई है। देश में कोरोना के कारण अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

06:26 PM, 27-Jul-2020

करण जौहर का बयान दर्ज करेगी मुंबई पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस इस हफ्ते फिल्म निर्माता करण जौहर का बयान दर्ज करेगी।
 

06:15 PM, 27-Jul-2020

गहलोत खेमे के 10-15 विधायक हमारे संपर्क में- हेमाराम चौधरी
सचिन पायलट खेमे के विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा है कि गहलोत खेमे के 10-15 विधायक हमारे संपर्क में हैं और कह रहे हैं कि फ्री होते ही वे हमारे खेमे में आ जाएंगे। अगर गहलोत ने प्रतिबंध हटा दिए, यह साफ हो जाएगा कि कितने विधायक उनकी तरफ हैं। 

06:10 PM, 27-Jul-2020

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6051 नए मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6051 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 1,02,349 हो गई है। इनमें  49,558 लोग ठीक हो चुके हैं और 1090 लोगों की मौत हो चुकी है। 

06:06 PM, 27-Jul-2020

भारतीय वायुसेना के लिए यह महत्वपू्र्ण दिन- एयर मार्शल (रि.) रघुनाथ नांबियार
एयर मार्शल (रि.) रघुनाथ नांबियार ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के लिए यह महत्वपू्र्ण दिन है। 18 साल से कोई नया फाइटर एयरक्राफ्ट देखने को नहीं मिला था। अंतिम फाइटर एयरक्राफ्ट 2002 में Su-30MKI आया था। 18 साल के बाद एक आधुनिक और भारी क्षमता वाला फाइटर हमारे पास आ रहा है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिस तरह से हमारे उत्तरी पड़ोसियों से खतरा है, राफेल का आना काफी महत्वपूर्ण है।

06:06 PM, 27-Jul-2020

ओडिशा में 29 जुलाई को घोषित होंगे 10वीं की परीक्षा के नतीजे
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) द्वारा आयोजित की गई 10वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। राज्य सरकार के एक मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी।

06:04 PM, 27-Jul-2020

पुडुचेरी में संक्रमण के 86 नए मामले, तीन की मौत
पुडुचेरी में आज कोरोना के 86 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,872 हो गई है और मौत का आंकड़ा 42 हो गया है।

05:43 PM, 27-Jul-2020

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3578 नए मामले, 31 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3578 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 26,204 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 1456 हो गया है। 

05:32 PM, 27-Jul-2020

पीएम मोदी ने तीन शहरों नोएडा ,कोलकाता, मुंबई में आईसीएमआर की कोरोना टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने क्या-क्या कहाः-

  • जनवरी में हमारे पास एक लैब थी और आज 1300 लैब हैं
  • देश में हर रोज पांच लाख टेस्ट हो रहे हैं
  • वेंटीलेटर्स के लिए हम दूसरे देशों पर निर्भर थे
  • आज भारत में तीन लाख वेंटिलेटर तैयार करने की क्षमता
  • हमने कोरोना के लिए अलग स्वास्थ्य ढ़ांचा खड़ा किया
  • रोजाना 10 लाख टेस्ट करने का लक्ष्य
  • हमारे यहां रिकवरी रेट दूसरे देशों से बहुत बेहतर
  • देश में सही समय पर सही फैसले लिए गए
  • हम दुनिया के मुकाबले बेहतर हालात में
  • देश में कोरोना से रिकवरी रेट दिनोंदिन बढ़ रहा है
  • हमने बहुत तेजी से अपनी क्षमताएं बढ़ाई
  • यूपी, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में अब और तेजी से टेस्ट होंगे
  • आज जिन कोरोना की हाइटेक टेस्टिंग लैब का उद्घाटन हुआ है उससे यूपी, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल को काफी फायदा होगा
  • इन लैब्स में कोरोना के अलावा हेपेटाइटिस B, हेपेटाइटिस C, HIV, डेंगू आदि की टेस्टिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी
  • इन लैब से 10 हजार टेस्ट की क्षमता बढ़ने जा रही है
  • आज भारत में 11 हजार से ज्यादा कोविड सुविधाएं हैं और 11 लाख से ज्यादा आइसोलेश बेड हैं

05:16 PM, 27-Jul-2020

अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के विद्यार्थियों की सैद्धांतिक व प्रयोगिक परीक्षाएं 27 अगस्त से 14 सितंबर के बीच होंगी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है, ‘डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के विद्यार्थियों की सैद्धांतिक व प्रयोगिक परीक्षाएं 27 अगस्त 2020 से 14 सितंबर 2020 के बीच ऑनलाइन मोड में होंगी। जो विद्यार्थी सम्मिलित नहीं हो सकेंगे, उनके लिए विशेष ऑनलाइन/ऑफलाइन परीक्षा 15 से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। दूसरे सेमेस्टर से लेकर सातवें सेमेस्टर तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 17 अगस्त 2020 से प्रारम्भ की जाएंगी। नया प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए नियमित ऑनलाइन कक्षाएं 15 अक्तूबर 2020 से प्रारम्भ की जाएंगी।
 

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रदेश के मेरे विद्यार्थी साथियों, कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार सजग है। सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है, सावधानी का पालन किया जा रहा है। हमने आपके हित में प्रदेश के तकनीकी कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिन्हें मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं।’
 

05:07 PM, 27-Jul-2020

सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों में छह अगस्त तक लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा है कि, राज्य मंत्रिमंडल ने आज अपनी बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना के कारण जो जिले ज्यादा प्रभावित हैं, उन जिलों मे छह अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। 

05:03 PM, 27-Jul-2020

राज्यपाल केवल विधायकों को बुलाने और हस्ताक्षर करने का साधन- पी. चिदंबरम
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि राज्यपाल केवल विधायकों को बुलाने और हस्ताक्षर करने का साधन है। किसी मुख्यमंत्री के पास बहुमत नहीं होने का आरोप लगता है और वह बहुमत साबित करना चाहता है तो उसे जल्द से जल्द विधानसभा सत्र बुलाना होता है। राजस्थान के राज्यपाल के व्यवहार से हम दुखी और स्तब्ध हैं। इसलिए आज हम देशभर में राजभवनों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे कि मामले की गंभीरता पता चल सके और संविधान के उल्लंघन की तरफ लोगों का ध्यान जाए। 

04:37 PM, 27-Jul-2020

झारखंड में अब तक 645 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में अब तक 645 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें 44 ठीक हो चुके हैं।  

 

04:13 PM, 27-Jul-2020

विधानसभा सत्र बुलाने से पहले इन तीन पहलुओं पर विचार-विमर्श करें-राज्यपाल
राजस्थान के राज्यपाल ने राज्य सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने से पहले तीन पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए कहा है। 21 दिन का नोटिस, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और विश्वास मत परीक्षण की स्थिति में कुछ शर्तों का पालन करने को कहा।
 

कर्नाटक: पूर्व सीएम सिद्धारमैया, राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने किया विरोध प्रदर्शन
कर्नाटक: पूर्व सीएम सिद्धारमैया, राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और पार्टी के अन्य नेताओं ने ‘स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी’ अभियान के तहत केपीसीसी कार्यालय से बंगलूरू के राजभवन तक रैली निकाल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।
 

03:45 PM, 27-Jul-2020

बिहार में संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार हुई

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,111 हो गई है। 

अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से आधिकारिक पत्र मिलने की पुष्टि
अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आईपीएल के 2020 सीजन की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आधिकारिक पत्र मिलने की पुष्टि की।
 

ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या को मिली अस्पताल से छुट्टी
कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अमिताभ और अभिषेक फिलहाल मेडिकल निगरानी में रहेंगे।
 

03:36 PM, 27-Jul-2020

राजस्थान संकटः राज्यपाल ने सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने का दिया आदेश
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश दिया। राज्यपाल ने कहा, ऐसा कोई इरादा कभी नहीं रहा कि सत्र न बुलाया जाए।
 

गहलोत ने पीएम मोदी से की बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से राज्यपाल को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कल प्रधानमंत्री के साथ बात की और उन्हें राज्यपाल के व्यवहार के बारे में बताया। मैंने उनके साथ उस पत्र के संबंध में भी बात की जो मैंने उन्हें सात दिन पहले लिखा था।’ 

उत्तर प्रदेश में राजभवन का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा, एआईसीसी छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव पीएल पूनिया सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। 

कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस का पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। राज्यपाल कलराज मिश्र के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राज्य कांग्रेस प्रमुख केएस अलागिरी शामिल ने अपने राष्ट्रव्यापी ‘लोकतंत्र बचाओ और संविधान बचाओ’ अभियान के तहत चेन्नई में राज्यपाल के कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया।
 

 

राजस्थान में सामने आए 448 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में 448 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,878 हो गई है, जिसमें से 10,124 सक्रिय मामले है। वहीं, अब तक राज्य में 631 लोगों की मौत हुई है। 

एम्स में कुल 1283 कोविड बेड्स खाली

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि दिल्ली के डॉ आरएमएल, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 529 कोविड बेड्स में से 404 बेड्स आज सुबह 7 बजे तक खाली हो गए। वहीं, दिल्ली के एम्स अस्पताल में कुल 1515 कोविड बेड्स में से 1283 बेड्स खाली हो गए हैं। 
 

 

देश में बढ़ा रिकवरी रेट

भारत सरकार ने बताया है कि देश में कोविड-19 के मरीजों की रिकवरी रेट बढ़कर 63.92 फीसदी हो गई है। देश में रिकवरी रेट/मृत्यु का अनुपात 96.55%/3.45% है। 

कासरगोड में 43 लोग कोरोना संक्रमित

कासरगोड जिला प्राधिकरण ने बताया है कि जिले में 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों ने 17 जुलाई को एक शादी समारोह में हिस्सा लिया था। नवविवाहित जोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बदियुदुका पुलिस ने केरल महामारी रोग अध्यादेश 2020 के तहत दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया।
 

 

संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस दौरान 708 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवाई है। 
 

 

कोविड-19 के 1,68,06,803 नमूनों की जांच हुई

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 26 जुलाई तक कोविड-19 के 1,68,06,803 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें से 5,15,472 नमूनों की जांच कल की गई। 
 

 

मुंबई में बारिश से जलभराव

मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे शहर में भारी जलभराव हो गया है। मानसून की शुरुआत से ही शहर में बारिश का दौर जारी है। हाल के कुछ दिनों में शहर में भारी बारिश हुई है। 
 

 

अंडमान में मिले 6 और कोरोना संक्रमित

अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में छह नए कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है, जिसमें में 182 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 
 

कनाडा में चीन के खिलाफ प्रदर्शन

कनाडा में विभिन्न संगठनों के सदस्य और तिब्बती प्रवासी और भारतीय मूल के लोगों ने 26 जुलाई को वैंकूवर में चीनी वाणिज्य दूतावास के पास चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
 

 

चीन और अमेरिका के बीच लगातार तनातनी बढ़ती जा रही है। ताजा घटनाक्रम में चीन ने चेंगदू स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से अमेरिकी ध्वज को उतार दिया है। यह जानकारी एएफपी समाचार एजेंसी ने चीनी मीडिया के हवाले से दी है।

 

दुनिया में कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है। वहीं संक्रमितों की संख्या 1.6 करोड़ को पार कर गई है, जबकि साढ़े छह लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है।

फ्रांस में कोरोना की जांच नि:शुल्क

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना की जांच नि:शुल्क होगी।

सूडान के दारफुर क्षेत्र में हिंसा, 60 से अधिक लोगों की मौत

सूडान के दारफुर क्षेत्र में हुई हिंसा में 60 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। एएफपी समाचार एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र के हवाले से जानकारी दी है।

सिक्किम में कोरोना से पहली मौत, लॉकडाउन एक अगस्त तक बढ़ा

सिक्किम सरकार ने कोरोना संक्रमण से राज्य में पहली मौत के बाद लॉकडाउन को एक अगस्त तक बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव एससी गुप्ता की ओर से जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें कहा गया है कि रविवार को एक 74 वर्षीय संक्रमित की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के मामले 499 तक पहुंच गए हैं।

दुनियाभर में कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए वैज्ञानिकों का परीक्षण लगातार जारी है। इसी कड़ी में भारत और इस्राइल के वैज्ञानिक मिल कर चार ऐसे नए तरीकों की खोज करने जा रहे हैं जिनसे कोरोना की जांच करना मिनटों का काम होगा। अब इस प्रक्रिया को  शुरू करने के उद्देश्य से इस्राइल के वैज्ञानिकों का एक प्रतिनिधिमंडल भारत के लिए रवाना हो चुका है।

पुणे में रविवार को कोरोना के 2773 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को कोरोना के 2773 नए मामले सामने आए और कुल 37 मौतें हुईं। नए आंकड़े के मुताबिक शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,738 हो गई है, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1699 हो गई है।

Coronavirus: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 7924 नए मामले, 227 लोगों की मौत

पंजाब सरकार राज्य में कोरोना के बढ़तो प्रकोप को देखते हुए 20,000 रुपये प्रति यूनिट के दर से निजी अस्पतालों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने का फैसला किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bhojpuri singer Akshara another Kavad song goes viral, Patna News in Hindi

Tue Jul 28 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : सोमवार, 27 जुलाई 2020 4:41 PM पटना/मुंबई। भगवान शिव को प्रिय माने जाने वाले सावन महीने की अंतिम सोमवारी के एक दिन पूर्व रिलीज भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह का एक और कांवड़ गीत अब वायरल हो रहा है। ‘मेरे भोले सजन निकाल पैसा’ […]
Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP