Gurtej Singh of Mansa, who was admitted to the army a few years ago, could not attend brother’s marriage due to tension on the border. | कुछ बरस पहले ही सेना में भर्ती हुआ मानसा का गुरतेज सिंह गालवन घाटी में शहीद, 3 दिन पहले बड़े भाई की शादी में नहीं हो पाया शामिल

  • मानसा जिले के गांव वीरे वाला डोकरा का गुरतेज सिंह पुत्र विरसा सिंह कुछ बरस पहले ही सेना में भर्ती हुआ था
  • तीन भाइयों में सबसे छोटा 23 वर्षीय गुरतेज सिंह पहली बार हुआ लेह-लद्दाख के इलाके में तैनात, सोमवार रात शहीद हुए 20 फौजियों में शामिल

दैनिक भास्कर

Jun 17, 2020, 06:06 PM IST

मानसा. चीन सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में पंजाब के मानसा का जवान गुरतेज सिंह शहीद हो गया। दरअसल, बीते सोमवार रात की रात लद्दाख की गालवन घाटी में चीनी सैनिकों ने धोखा करते हुए भारतीय सैनिकों पर नुकीले हथियारों से हमला कर दिया था। इसके बाद झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इन्हीं में से मानसा का गुरतेज सिंह भी शामिल था। उसका पार्थिव शरीर आने में शायद एक-दो दिन लग जाएंगे।

शहीद गुरतेज सिंह मानसा के गांव वीरे वाला डोकरा का रहने वाला था। गांव में उनके परिवार के पास करीब तीन एकड़ जमीन है। शहीद गुरतेज सिंह पुत्र विरसा सिंह के परिवार में माता-पिता और तीन भाई हैं। तीन भाइयों में 23 वर्षीय गुरतेज सिंह सबसे छोटा था। कुछ साल पहले ही फौज में भर्ती होने के बाद इन दिनों गुरतेज सिंह पहली बार लेह-लद्दाख में तैनात हुआ था।

अभी तीन दिन पहले ही भाई की शादी हुई है, लेकिन सीमा पर तनाव की वजह से गुरतेज सिंह इस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। अब सोमवार रात चीनी सैनिकों के धोखे का शिकार हुए 20 भारतीय जवानों में उसका भी नाम आ गया। शहादत की खबर के बाद न सिर्फ गांव और मानसा जिले में, बल्कि पूरे पंजाब राज्य में शोक का माहौल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant suicide: Complaint in Muzaffarpur court against Salman, 7 others, Patna News in Hindi

Wed Jun 17 , 2020
1 of 2 khaskhabar.com : बुधवार, 17 जून 2020 1:32 PM मुजफ्फरपुर। बिहार की राजधानी पटना में जन्मे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत राजपूत भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके कथित आत्महत्या के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा व्याप्त है। इसी को लेकर बुधवार को बिहार के […]

You May Like