Bihar government minister told Sushant’s girlfriend Riya the poison girl, said – she had killed betel nut | बिहार के मंत्री महेश्वर हजारी ने रिया चक्रवर्ती को विष कन्या बताया, कहा- उसे हत्या की सुपारी मिली थी, प्यार के जाल में फंसाकर घटना को अंजाम दिया

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Government Minister Told Sushant’s Girlfriend Riya The Poison Girl, Said She Had Killed Betel Nut

पटना23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती को साजिश के तहत सुशांत के पास भेजा गया था।

  • मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री में देशभर से प्रतिभावान लड़के-लड़कियां जाते हैं, वहां की गैंग ऐसे लोगों के खिलाफ साजिश करती हैं
  • ‘रिया ने सुपारी किलर की तरह काम किया, बिहार सरकार सुशांत के परिजन और उसके करोड़ों फैन्स को न्याय दिलाना चाहती है’

जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को विष कन्या कहा है। हजारी ने बताया कि रिया को सुशांत की हत्या की सुपारी मिली थी। उसने एक सुपारी किलर की तरह काम किया और सुशांत को प्यार के जाल में फंसाकर इस घटना को अंजाम दिया।

रिया को साजिश के तहत सुशांत के पास भेजा गया था

हजारी ने कहा कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में देशभर से प्रतिभावान लड़के-लड़कियां जाते हैं। वहां के गैंग ऐसे प्रतिभावान लोगों के खिलाफ साजिश करते हैं। रिया को एक साजिश के तहत सुशांत के पास भेजा गया था। रिया ने प्यार के जाल में फंसाकर सुशांत के साथ जो किया वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कैसे कोई किसी पर विश्वास करेगा।

हजारी ने कहा- मैं जो कह रहा हूं वही सच सामने आएगा

पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैं जो कह रहा हूं वही सच सामने आएगा। कई प्रतिभावान लड़के-लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। बिहार सरकार सुशांत के परिजन और उसके करोड़ों फैन को न्याय दिलाना चाहती है। इसके लिए हम सीबीआई जांच के भी पक्षधर हैं। इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए तभी सच सामने आएगा।

सीबीआई जांच की मांग के लिए पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर

वकील पवन प्रकाश पाठक और गौरव कुमार ने इस संबंध में एक लेटर पिटीशन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को भेजी है। इसमें कहा गया है कि मुंबई पुलिस और पटना पुलिस की जांच में तालमेल नहीं है। इसलिए सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।

सुशांत सिंह सुसाइड केस से जुड़ी यह खबर भी आप पढ़ सकते हैं…

1. सुशांत की मौत पर पहली बार बोलीं अंकिता लोखंडे- वे मानते थे सब कुछ खत्म हुआ तो फिर से एम्पायर खड़ा कर लेंगे

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coming To America 2: 6 Moments That Need To Happen

Fri Jul 31 , 2020
A Tribute To Madge Sinclair While most of the original Coming to America cast will be returning for the sequel, there is one star who unfortunately won’t be able to join her co-stars, and that’s the late, great Madge Sinclair. The veteran actress, who played Queen Aoleon Joffer, passed away […]

You May Like