मुजफ्फरपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- मां के सामने ही पुत्र गंडक नदी की धारा में बहा तो रिश्तेदार के यहां आया युवक डूबा
जिले में डूबने से तीन बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। देवरिया कोठी की धरफरी पंचायत अंतर्गत धूमनगर गांव निवासी ऑटाे चालक भोला महतो का 12 वर्षीय पुत्र अनिष कुमार की मौत शुक्रवार काे गंडक नदी के तेज धारा में बहने के कारण डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। ग्रामीण रोहित कुमार साव ने बताया कि अनिष गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद मां रिन्कू देवी का हाथ पकड़कर ऊंचे स्थान पर आ रहा था, जहां हाथ छूटने के बाद मां के सामने ही अनिष तेज धार मे बह गया।
शव को ट्रैक्टर पर रखकर ग्रामीण थाने पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूर्व कृषि मंत्री रामविचार राय ने सीओ से मृतक के परिजनों को मुअावजा देने की बात कही। साहेबगंज की जगदीशपुर पंचायत में मधुरापुर गांव में जमा बाया नदी के पानी में डूबने से शिवलाल महतो के 5 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार की मौत हो गई। बंदरा के गोबिंदपुर छपड़ा में बागमती नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से मो. हैदर के पुत्र मो. आहिल की मौत हो गई। हथौड़ी की सहिलाबल्ली पंचायत के कोठिया गांव में बागमती नदी की उपधारा में डूबने से कोठीया निवासी पिंकू सहनी के 17 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मौत हो गई। मोतीपुर के कथैया थाना के सिरसिया जगदीश निवासी दिनेश पासवान के पुत्र राजू कुमार की डूबने से मौत के बाद मुआवजे के लिए लोगों ने मोतीपुर-देवरिया पथ को 2 घंटे जाम कर दिया। सीआई ने परिजनों को चार लाख रूपए का चेक सौंपा।
अहियापुर के नेउरी चौर में युवक डूबा एसकेएमसीएच आने से पहले दम तोड़ा
इसके बाद सड़क जाम हटा। विदित हो कि राजू के डूबने के बाद परिजन एसकेएमसीएच ले गए थे, जहां पर इमरजेंसी में तैनात डाॅक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस बाबत मृतक के भाई सोनू कुमार ने मेडिकल पुलिस को बयान दर्ज कराया है। इधर, अहियापुर के नेउरी चौर में शौच के लिए गया युवक बाढ़ के पानी में डूब गया। इमरजेंसी में तैनात डाॅक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वह गांव के विंदेश्वर राम के 20 वर्षीय पुत्र होरिल राम था। पिता ने अहियापुर पुलिस को बयान दर्ज कराया है।
मुरौल के महमदपुर में शुक्रवार की शाम संबंधी के यहां आए सकरा के रेपुरा गांव के लालू राय का 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की बूढी गंडक नदी में डूबकर मौत हो गई। मीनापुर की मुकसूदपुर पंचायत के शाहपुर गांव में शौच के लिए गई महिला की डूबने से माैत हाे गई। मृतका की पहचान सोनेलाल राय की 46 वर्षीय पत्नी हीरामुनी देवी के रूप में हुई । वह रेलवे लाइन के किनारे शौच करने गई थी।
0