Corona positive infection spreading to every fifth person who comes in contact | कोरोना पॉजिटिव अपने संपर्क में आनेवाले हर पांचवें व्यक्ति को बांट रहे बीमारी का संक्रमण

मुजफ्फरपुर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पॉजिटिव लोगों के कांटैक्ट में आए लोगों की सैंपल जांच के बाद सामने आया है आंकड़ा

जिले के पॉजिटिव मरीज अपने संपर्क में आनेवाले हर 5वें व्यक्ति को कोरोना बांट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीजों के कांटैक्ट लिस्ट के अनुसार सैंपल जांच कराने पर अाई रिपोर्ट में यह अांकड़ा सामने अाया है। इस रिपाेर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। साथ ही इसे रोकने के लिए विभाग कई स्तरों पर काम शुरू करने की योजना बना रहा है। विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक 3080 काेराेना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों के संपर्क में 8084 लोग आए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा इनमें से 3145 लोगों के सैंपल लिए गए। इन सैंपलाें में 564 की रिपाेर्ट पॉजिटिव अाई। यानी, करीब-करीब हर 5वां पाॅजिटिव।
पाॅजिटिव मरीज सावधानी बरतेें ताे इतनी तेजी से नहीं बढ़ेगा आंकड़ा

एसीएमओ डॉ विनय कुमार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव लोग दूसरे को संक्रमित कर रहे हैं। इनमें अधिकतर उनके परिवार के लोग व सगे-संबंधी ही शामिल हैं। एससीएमओ ने कहा कि पॉजिटिव मरीज अगर सावधानी बरतें तो जिले में काेराेना मरीजाें के बढ़ने की रफ्तार कम हाे सकती है। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में ताे होम क्वारेंटाइन में रह रहे लाेग बाहर घूमने के साथ-साथ परिवार के लोगों के बीच भी रह रहे हैं। ऐसे में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। अभी जिले में 916 एक्टिव मामले हैं। इन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी रख रहा है। आशा भी उनके घर पर जाकर हर दिन रहने का तरीका बता रही हैं। फिर भी काफी संख्या में लाेग व उनके परिजन लापरवाही बरत रहे हैं।

जांच की रफ्तार बढ़ाने के लिए 40 एएनएम को दी जाएगी ट्रेनिंग

जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन टेक्नीशियन की कमी के कारण उस अनुपात में सैंपल की जांच में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के दो-दो एएनएम को कोरोना जांच के लिए ट्रेंड करने का निर्णय लिया है। जिले में सभी प्रखंडाें में एक-एक व शहरी क्षेत्र में 4 पीएचसी है। जहां कोरोना जांच की जानी है। एेसे में 40 एएनएम एक साथ कोरोना सैंपल की जांच कर सकेंगी। बता दें कि संदिग्धों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य मुख्यालय से हर दिन जिला स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक जांच करने की व्यवस्था करने के लिए कहा जा रहा है। फिलहाल एक हजार से बढ़ाकर प्रतिदिन दो हजार जांच करने के लिए कहा गया है। यह जानकारी सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ. विनय कुमार ने दी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sarah Paulson’s New Horror Movie Is Heading Straight To Streaming

Wed Aug 12 , 2020
For those who are unfamiliar with Run, it follows a manipulative mother, played by Sarah Paulson, who has raised her wheelchair-bound daughter, played by newcomer Kiera Allen, in total isolation. When the daughter starts to uncover some dark secrets about her mother, she must fight for survival. Along with his […]

You May Like