न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Tue, 16 Jun 2020 06:28 PM IST
पटना में विरोध प्रदर्शन
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।
70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरे देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। खासतौर से उनके गृह नगर पटना में लोग उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सुशांत बिहार के पटना से ही थे।
पटना में सैकड़ों लोग मंगलवार को इस मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। आयकर गोलंबर पर सैकड़ों युवाओं ने बॉलीवुड और प्रोड्यूसर करण जौहर का पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया। युवाओं का नेतृत्व कर रहे मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के पीछे बॉलीवुड में चल रही गुटबाजी जिम्मेदार है। आक्रोश मार्च में युवाओं ने जमकर बॉलीवुड में बढ़ रही भाई-भतीजावाद, गुटबाजी, नए अभिनेता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर करण जौहर, सलमान खान आदि के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
युवाओं ने सरकार से इस मामले को सीबीआई जांच कराने की मांग रखी। अनिकेत झा ने बताया कि बॉलीवुड कभी अपने फिल्मों में हिन्दू विरोधी दृश्य दिखाते हैं। कभी देशद्रोहियों के समर्थन में खड़े नज़र आते हैं। नए अभिनेता के साथ दुर्व्यवहार करते है। इन सभी कृत्य को बॉलीवुड समाप्त करे वरना बॉलीवुड के खिलाफ बिहार से ये युवाओं का आंदोलन पूरे देश में चलेगा। शशि शेखर ने कहा कि हम युवाओ का मांग है कि इस घटना की जांच होनी बहुत जरूरी है। इस मौके पर राहुल यादव, डॉक्टर संजय सिंह, राहुल रंजन, रोहित शर्मा, अनंत राठौर, संजीव प्रताप सिंह आक्रोश मार्च में शामिल हुए।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरे देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। खासतौर से उनके गृह नगर पटना में लोग उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सुशांत बिहार के पटना से ही थे।
पटना में सैकड़ों लोग मंगलवार को इस मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। आयकर गोलंबर पर सैकड़ों युवाओं ने बॉलीवुड और प्रोड्यूसर करण जौहर का पुतला फूंक आक्रोश व्यक्त किया। युवाओं का नेतृत्व कर रहे मनीष कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के पीछे बॉलीवुड में चल रही गुटबाजी जिम्मेदार है। आक्रोश मार्च में युवाओं ने जमकर बॉलीवुड में बढ़ रही भाई-भतीजावाद, गुटबाजी, नए अभिनेता के साथ दुर्व्यवहार को लेकर करण जौहर, सलमान खान आदि के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया।
युवाओं ने सरकार से इस मामले को सीबीआई जांच कराने की मांग रखी। अनिकेत झा ने बताया कि बॉलीवुड कभी अपने फिल्मों में हिन्दू विरोधी दृश्य दिखाते हैं। कभी देशद्रोहियों के समर्थन में खड़े नज़र आते हैं। नए अभिनेता के साथ दुर्व्यवहार करते है। इन सभी कृत्य को बॉलीवुड समाप्त करे वरना बॉलीवुड के खिलाफ बिहार से ये युवाओं का आंदोलन पूरे देश में चलेगा। शशि शेखर ने कहा कि हम युवाओ का मांग है कि इस घटना की जांच होनी बहुत जरूरी है। इस मौके पर राहुल यादव, डॉक्टर संजय सिंह, राहुल रंजन, रोहित शर्मा, अनंत राठौर, संजीव प्रताप सिंह आक्रोश मार्च में शामिल हुए।
Source link
Wed Jun 17 , 2020
One particular detail Karyn Kusama is pulling from the Dracula book that other adaptations have not touched up is how Bram Stoker wrote it through multiple points of view. The Irish author switches the first person perspective throughout his novel, including through Mina Murray Harker, Jonathan Harker and Dr. Seward’s […]