- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bank Cash Van Rs 56 Lakh Robbery In Nalanda; Bihar Robbers Snatch Money From Guard
नालंदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करते एसपी नीलेश कुमार।
- सीएमएस कर्मी ने बताया-दोनों बदमाश पुलिस की वर्दी में आए थे और रुपए से भरा बैग छीन लिया
- सीएमएस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों से बैग वापस छीन लिया, लूट की असफल कोशिश के बाद बदमाश भाग निकले
बिहार के नालंदा जिले में बेखौफ अपराधियों ने बैंक से रुपए लेकर एटीएम में कैश डालने जा रहे सीएमएस कर्मियों से 56 लाख रुपए छीन लिए। बदमाश मौके से भागते इससे पहले वैन में सवार लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बैग वापस ले लिया। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग की कोशिश की लेकिन गोली पिस्टल में अटकी रह गई। मिसफायर होने से कैश वैन के गार्ड की जान और 56 लाख रुपए बच गए। घटना रामचंद्रपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के पास की है।
घटना के संबंध में सीएमएस कर्मी अविनाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे रुपए से भरा बैग लेकर गाड़ी में बैठने जा रहे थे। इस बीच पुलिस की वर्दी पहने दो युवकों ने बैग छीन लिया। बैग वापस लेने के लिए दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। पीछ से आ रहे गार्ड पर बदमाशों ने फायरिंग की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए मौके से भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीलेश कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी ने बताया कि यह इलाका काफी व्यस्त रहता है। यह वजह है कि लूट की कोशिश में असफल होने के बाद बदमाश तुरंत भाग निकले। एसपी ने सीएमएस कर्मियों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अपराधी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।
0