न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 24 Aug 2020 12:32 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200
बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से रविवार को एक युवक का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है। खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस को शरीर की पहचान मोहम्मद अब्दुल खालिद के रूप में हुई है। जो बेतिया के मनसा टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र है। जिसका कई भागों में कटा शरीर एक अनाज फैक्ट्री के पास मिला।
मृतक के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि शनिवार को करीब सात बजे वह एक दोस्त के साथ घर के बाहर गया था। देर रात तक जब खालिद घर वापस नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की।
फिर किसी ने सुबह बताया कि किसी का कटा हुआ शव अनाज फैक्ट्री के पास मिला है और उसके कपड़ों से पहचान हुई कि ये खालिद है। मृतक के पिता हुसैन ने आरोप लगाया है कि एक नेता के पति ने भूमि विवाद को लेकर उसके बेटे की हत्या कर दी।
हालांकि अभी तक नेता और उसके पति से कोई बात नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया है।
बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से रविवार को एक युवक का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव बरामद हुआ है। खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस को शरीर की पहचान मोहम्मद अब्दुल खालिद के रूप में हुई है। जो बेतिया के मनसा टोला निवासी अख्तर हुसैन का पुत्र है। जिसका कई भागों में कटा शरीर एक अनाज फैक्ट्री के पास मिला।
मृतक के पिता अख्तर हुसैन ने बताया कि शनिवार को करीब सात बजे वह एक दोस्त के साथ घर के बाहर गया था। देर रात तक जब खालिद घर वापस नहीं लौटा तो हमने उसकी तलाश शुरू की।
फिर किसी ने सुबह बताया कि किसी का कटा हुआ शव अनाज फैक्ट्री के पास मिला है और उसके कपड़ों से पहचान हुई कि ये खालिद है। मृतक के पिता हुसैन ने आरोप लगाया है कि एक नेता के पति ने भूमि विवाद को लेकर उसके बेटे की हत्या कर दी।
हालांकि अभी तक नेता और उसके पति से कोई बात नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया है।
Source link
Mon Aug 24 , 2020
Last week when the Supreme Court transferred Sushant Singh Rajput’s death case to the Central Bureau of Investigation, a team of officials landed in Mumbai. They have already started investigating the case from scratch and began the procedure by recreating the scene in Sushant Singh Rajput’s apartment in Bandra where […]