- Hindi News
- National
- Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today
नई दिल्लीएक घंटा पहले

फोटो दिल्ली के होटल ताज पैलेस की है। अनलॉक 3.0 में होटल खोलने के आदेश मिलने के बाद बुधवार से होटल का संचालन शुरू कर दिया गया। पूरे परिसर को पीपीई किट पहनकर होटल स्टाफ ने सैनिटाइज किया।
- अब भारत में हर दिन सबसे तेज रफ्तार से संक्रमित बढ़ रहे हैं, 7.18 लाख मरीजों का चल रहा इलाज
- बंगाल में 7, 11 और 12 सितंबर को टोटल लॉकडाउन का ऐलान, केवल जरूरी सेवाएं ही जारी रहेंगी
बुरी खबर है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 33 लाख के पार हो गया। 24 घंटे में रिकॉर्ड 75 हजार 995 नए मरीज मिले। इसके पहले 22 अगस्त को सबसे ज्यादा 70 हजार 67 लोग संक्रमित मिले थे। अब भारत में हर दिन संक्रमितों के बढ़ने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज हो गई है। दूसरे नंबर पर या तो अमेरिका रहता है या फिर ब्राजील।
भारत की तुलना में इन दोनों देशों में 20 से 25 हजार कम संक्रमित मिल रहे हैं। आंकड़ों को देखें तो भारत में अब हर 10 लाख की आबादी में 27,243 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है। इनमें 2,393 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इतनी ही आबादी में 44 लोगों की मौत हो रही है।
54 हजार लोग ठीक हुए, रिकवरी रेट 76.28% हुआ
संक्रमितों के बढ़ने के बीच राहत की खबर यह है कि मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी तेज हो गई है। बुधवार को 56 हजार 191 मरीज ठीक हो गए। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 25 लाख 23 हजार 443 हो गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह एक प्रतिशत बढ़कर 76.28% हो गया है। मतलब अब हर 100 मरीजों में 76 लोग ठीक हो रहे हैं।
मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार के पार हुआ
संक्रमण के चलते मरने वालों का आंकड़ा बुधवार को 60 हजार के पार हो गया। पिछले 24 घंटे के अंदर 1 हजार 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया। देश में अब तक 60 हजार 629 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात है कि जिस रफ्तार से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है मृत्यु दर उतनी ही कम हो रही है। देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.83% है।

दिल्ली में दोगुने कोरोना टेस्ट करने का लक्ष्य
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को माना कि दिल्ली में केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए हमने टेस्ट को बढ़ाने का फैसला किया है। हम एक हफ्ते के अंदर 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन करेंगे। हमारे पास 14 हजार से अधिक बेड हैं, जिसमें 10 हजार से अधिक बेड खाली हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है और मौत के आंकड़े कम हो रहे हैं। हमारा मृत्यु दर शून्य करने का लक्ष्य है।
कोरोना अपडेट्स
- पंजाब: राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब विधानसभा सत्र शुरू होने से दो दिन पहले तक राज्य के 4 मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधानसभा स्पीकर राणा केपी सिंह ने विधानसभा सत्र में शामिल होने वाले सभी सदस्यों, अफसरों और कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया था। विधानसभा का सत्र 28 अगस्त से शुरू होगा।
- महाराष्ट्र: राज्य सरकार ने स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन (एमपीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया है। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह आदेश दिया गया। राज्य में 24 घंटे में 122 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 2 की मौत हो गई।
- पश्चिम बंगाल: राज्य सरकार ने राज्य में 7, 11 और 12 सितंबर को टोटल लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। इस दौरान केवल जरूरी सुविधाएं चालू रहेंगी।
- हिमाचल प्रदेश: सरकार ने टूरिस्ट के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब आरटी-पीसीआर के अलावा आईसीएमआर के अप्रूव्ड लैब्स से टीआरयू एनएएटी और सीबी एनएएटी टेस्ट के रिपोर्ट भी मान्य होगी। मतलब अगर किसी टूरिस्ट के पास आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट नहीं है तो वह 96 घंटे पहले ली गई इन टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर राज्य में प्रवेश कर सकता है।
- इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च: मंगलवार को देश में 8 लाख 23 हजार 992 टेस्ट किए गए। इसके साथ अब तक 3 करोड़ 76 लाख 51 हजार 512 सैंपल की जांच की जा चुकी है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि आईसीएमआर ने दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू किया है, जो सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा।
- केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाईक पिछले 14 दिनों से मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अब उनकी हालत पहले से बेहतर है। मंगलवार को हुए कोरोना जांच में वे पॉजिटिव मिले थे।

पांच राज्यों के हाल
1) मध्यप्रदेश
राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। पिछले एक हफ्ते में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमित 22% ज्यादा मिले हैं। इसकी वजह सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ होना और गाइडलाइन को दरकिनार करना है। पिछले 11 दिन में आठ बार संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ है।
मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 1374 नए संक्रमित मिले। यही नहीं, 10 दिनों में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब संक्रमितों की संख्या 900 से कम रही हो। भोपाल और इंदौर दो ऐसे जिले हैं जहां संक्रमितों की संख्या 10-10 हजार से अधिक पहुंच गई है। आठ अन्य जिले ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, उज्जैन, खरगोन, नीमच, बड़वानी और सागर में संक्रमितों की संख्या एक हजार से ज्यादा हो चुकी है।

2) राजस्थान
राजस्थान में कोरोना की दर और दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को लगातार दसवें दिन 1300 से ज्यादा रोगी सामने आए। यह किसी एक दिन में मिले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। चिंता की बात ये है कि पिछले दस दिन के अंदर ही 13,346 मरीज बढ़ गए। 15 अगस्त को रोगियों की संख्या 59,979 थी, जो 25 अगस्त तक बढ़कर 73,325 तक पहुंच गई।
उधर, राज्य में मंगलवार को जयपुर और कोटा में 3-3, जोधपुर और बूंदी में 2-2, उदयपुर, डूंगरपुर और अजमेर में 1-1 की मौत हुई। 15 अगस्त को कुल मौतों की संख्या 862 थी, जो 25 अगस्त तक 980 हो गई। जोधपुर और जयपुर में फिर लगातार तीसरे दिन 200 से ज्यादा रोगी मिले।

3) बिहार
राज्य में बस सर्विस मंगलवार को फिर शुरू हो गई। 25 हजार सरकारी और निजी बसों के पहियों पर पिछले 154 दिनों से ब्रेक लगा हुआ था। इस दौरान 15 अरब रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। पटना में सरकारी बसों को लगभग 27 करोड़ और प्राइवेट बसों को 95 करोड़ का घाटा हो चुका है। उधर, बिहार में मंगलवार को 75.4 हजार सैंपल्स की जांच की गई।

4) महाराष्ट्र
राज्य में मंगलवार को 43.2 हजार सैंपल्स की जांच की गई। इससे पहले सोमवार को 46 हजार 616 टेस्ट किए गए थे। उधर, राज्य में पांच जिले ऐसे हैं, जहां रिकवरी रेट 80% से ज्यादा हो गया है। मुंबई में 81.3%, ठाणे में 81.9%, अकोला में 80.9%, हिंगोली में 82.1% और गढ़चिरौली में 86.8% है।

5) उत्तरप्रदेश
राज्य में मंगलवार को पहली बार 5 हजार से ज्यादा मामले मिले। वहीं, 18 अगस्त से लगातार राज्य में 4 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी कर रही है। उधर, सरकार ने राज्य में 30 सितंबर तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन और सभाएं आयोजित करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
