रामनगरी में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं पर फोकस, ब्लूप्रिंट लेकर अयोध्या आ रहे हैं नृपेंद्र मिश्र

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर नृपेंद्र मिश्र सोमवार को अयोध्या आ रहे हैं। उनका फोकस राममंदिर की नींव खोदाई की तैयारी के साथ आधुनिक अयोध्या के ब्लूप्रिंट पर होगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की तमाम सुविधाएं कारपोरेट इनवेस्टमेंट से सजाने की तैयारी है।

पीएम मोदी ने 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पर राममंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा था कि इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ भव्यता ही नहीं बढ़ेगी, इस क्षेत्र का पूरा अर्थतंत्र भी बदल जाएगा। यहां हर क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे। सोचिए, पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, पूरी दुनिया प्रभु राम और माता जानकी का दर्शन करने आएगी, कितना कुछ बदल जाएगा यहां..।

सूत्र बताते हैं कि पीएम के लौटने के बाद दिल्ली में अयोध्या के विकास को लेकर बड़ा ब्लूप्रिंट तैयार हुआ है। इससे मुताबिक तैयारी मुकम्मल करने के लिए सर्वे से लेकर तैयारी में जानी-मानी एजेंसियों समेत केंद्र व राज्य सरकार की टीमें लगाई गईं हैं। 3 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृति विभाग की ओर से तैयार की गई अयोध्या के समेकित पर्यटन विकास की योजना में इसका एक स्वरूप भी देखा। सोलर सिटी से लेकर दो हजार करोड़ से कायाकल्प की घोषणा भी की।

सूत्रों के अनुसार अयोध्या विकास प्राधिकरण का बढ़ा दायरा 15 सितंबर के बाद शासन से स्वीकृत हो सकता है। आकार 138 गुना बढ़कर अयोध्या समेत गोंडा-बस्ती जिले की सीमा में कुल 87 हजार 281 हेक्टेयर हो जाएगा, जिसमें नगर निगम अयोध्या के साथ जिले की भदरसा नगर पंचायत व 155 गांव शामिल होंगे। जबकि गोंडा की नवाबगंज नगर पालिका समेत 62 गांव और बस्ती के 90 गांव शामिल हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि विस्तार के बाद आधुनिक अयोध्या का स्वरूप कैसा हो, इसकी तैयारी भी पीएम की ओर से नृपेंद्र मिश्र के जरिए अंतिम रूप देने की तैयारी है। नृपेंद्र मिश्र भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं आए थे।

शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या के विकास को लेकर सीधे पीएमओ की नजर है। कई एजेंसियों को यहां पर्यटकों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए जनसुविधाएं विकसित करने की योजना तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बताते हैं कि अयोध्या में दो तरह के शहर बसाने की योजना है। एक पूरी तरह धर्ममय सरोकारों से लेकर आध्यात्मिकता से ओतप्रोत होगा, इसमें कई बड़े कॉरपोरेट घराने रुचि ले रहे हैं।

तमाम पंथ में यहां रहने, ठहरने से लेकर जीवन-मृत्यु तक का पौराणिक महत्व है, ऐसे में रिहायशी कॉलोनी और आश्रम को लेकर कई आफर आए हैं। इक्क्षाकु नगरी इसी का एक प्रारूप था। दूसरा ड्राई एरिया से बाहर बस्ती व गोंडा के इलाके में आधुनिक सुख-सुविधायुक्त होेगा। शहरों में रंगीन नाइटलाइफ, बढ़ती कॉरपोरेट संस्कृति और युवाओं के लिए पब, क्लब, संगीत और जीवंत रेस्तरां का भी ध्यान रखते हुए प्लान की जा रही हैं। देश के कई बड़े औद्योगिक घराने यहां बड़े पैमाने पर इनवेस्ट करने को तैयार हैं।

धर्मनगरी की भावभूमि में आध्यामिकता को सजाने का प्रस्ताव कई कॉरपोरेट घराने राममंदिर फैसले के बाद से देते आ रहे हैं। उनका मकसद इससे यहां कॉलोनी-पार्क, गुरुकुल (शिक्षाकेंद्र) और सेवाक्षेत्र में भारी इनवेस्टमेंट का है।

डीएम अनुज कुमार झा बताते हैं कि तमाम समूह से सिर्फ भूमि की चाहते हैं, बाकी वे उसे विकसित करने से लेकर डिमांड बढ़ाने का काम खुद करने की बात करते हैं। अभी सिर्फ श्रीराम की विशाल मूर्ति की स्थापना और हवाई अड्डा के लिए भूमि अधिग्रहण चल रहा है। एक अन्य भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव भी है।

सरकार देगी जनसुविधाएं, कॉरपोरेट खोलेंगे खजाना
अयोध्या के विकास में कॉरपोरेट सेक्टर खजाने खोलने को बेताब है। उधर, सरकार अयोध्या के चारों ओर फोरलेन मार्ग, अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त श्रीरामचंद्र हवाई अड्डा जिसके लिए 600 एकड़ भूमि के अधिग्रहण का आखिरी दौर है। सरयू से गंगा को जोड़कर कोलकाता व वाराणसी तक पर्यटन व माल ढुलाई के लिए जल परिवहन ऐलान पहले ही कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी कर चुके हैं।

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद खास रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर नृपेंद्र मिश्र सोमवार को अयोध्या आ रहे हैं। उनका फोकस राममंदिर की नींव खोदाई की तैयारी के साथ आधुनिक अयोध्या के ब्लूप्रिंट पर होगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की तमाम सुविधाएं कारपोरेट इनवेस्टमेंट से सजाने की तैयारी है।

पीएम मोदी ने 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि पर राममंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा था कि इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ भव्यता ही नहीं बढ़ेगी, इस क्षेत्र का पूरा अर्थतंत्र भी बदल जाएगा। यहां हर क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे। सोचिए, पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, पूरी दुनिया प्रभु राम और माता जानकी का दर्शन करने आएगी, कितना कुछ बदल जाएगा यहां..।

सूत्र बताते हैं कि पीएम के लौटने के बाद दिल्ली में अयोध्या के विकास को लेकर बड़ा ब्लूप्रिंट तैयार हुआ है। इससे मुताबिक तैयारी मुकम्मल करने के लिए सर्वे से लेकर तैयारी में जानी-मानी एजेंसियों समेत केंद्र व राज्य सरकार की टीमें लगाई गईं हैं। 3 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृति विभाग की ओर से तैयार की गई अयोध्या के समेकित पर्यटन विकास की योजना में इसका एक स्वरूप भी देखा। सोलर सिटी से लेकर दो हजार करोड़ से कायाकल्प की घोषणा भी की।

सूत्रों के अनुसार अयोध्या विकास प्राधिकरण का बढ़ा दायरा 15 सितंबर के बाद शासन से स्वीकृत हो सकता है। आकार 138 गुना बढ़कर अयोध्या समेत गोंडा-बस्ती जिले की सीमा में कुल 87 हजार 281 हेक्टेयर हो जाएगा, जिसमें नगर निगम अयोध्या के साथ जिले की भदरसा नगर पंचायत व 155 गांव शामिल होंगे। जबकि गोंडा की नवाबगंज नगर पालिका समेत 62 गांव और बस्ती के 90 गांव शामिल हो जाएंगे। सूत्र बताते हैं कि विस्तार के बाद आधुनिक अयोध्या का स्वरूप कैसा हो, इसकी तैयारी भी पीएम की ओर से नृपेंद्र मिश्र के जरिए अंतिम रूप देने की तैयारी है। नृपेंद्र मिश्र भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं आए थे।

शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या के विकास को लेकर सीधे पीएमओ की नजर है। कई एजेंसियों को यहां पर्यटकों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए जनसुविधाएं विकसित करने की योजना तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बताते हैं कि अयोध्या में दो तरह के शहर बसाने की योजना है। एक पूरी तरह धर्ममय सरोकारों से लेकर आध्यात्मिकता से ओतप्रोत होगा, इसमें कई बड़े कॉरपोरेट घराने रुचि ले रहे हैं।

तमाम पंथ में यहां रहने, ठहरने से लेकर जीवन-मृत्यु तक का पौराणिक महत्व है, ऐसे में रिहायशी कॉलोनी और आश्रम को लेकर कई आफर आए हैं। इक्क्षाकु नगरी इसी का एक प्रारूप था। दूसरा ड्राई एरिया से बाहर बस्ती व गोंडा के इलाके में आधुनिक सुख-सुविधायुक्त होेगा। शहरों में रंगीन नाइटलाइफ, बढ़ती कॉरपोरेट संस्कृति और युवाओं के लिए पब, क्लब, संगीत और जीवंत रेस्तरां का भी ध्यान रखते हुए प्लान की जा रही हैं। देश के कई बड़े औद्योगिक घराने यहां बड़े पैमाने पर इनवेस्ट करने को तैयार हैं।


आगे पढ़ें

भावभूमि से सजते दिखेंगे कॉलोनी-पार्क व सेवाक्षेत्र

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election 2020 Tejashwi Yadav Attack On Nitish Kumar On Sc St Decision Before Election - Bihar Election 2020: नीतीश के फैसले पर तेजस्वी का पलटवार, ओबीसी और सामान्य वर्ग के बच्चों को नौकरी क्यों नहीं

Sun Sep 6 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Sat, 05 Sep 2020 03:13 PM IST आरजेडी नेता तेजस्वी यादव – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें आज ही एससी-एसटी को लेकर बिहार के […]

You May Like