Bihar Bhojpur news In laws did not let her daughter-in-law to go her mother home, She locked himself in the bathroom and set fire | बहू को मायके नहीं जाने देते थे ससुराल वाले, तंग आकर खुद को बाथरूम में बंद किया और लगा ली आग

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Bhojpur News In Laws Did Not Let Her Daughter in law To Go Her Mother Home, She Locked Himself In The Bathroom And Set Fire

आरा23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरा सदर अस्पताल के बाहर मृतक महिला के ससुराल वाले।

  • ससुराल वाले बहू को सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
  • बहू के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले उठे तो देखा कि उसने खुद को आग लगा ली है

बिहार के भोजपुर जिले में रविवार सुबह ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुद को बाथरूम में बंद किया और केरोसिन डालकर आग लगा ली। परिजन उसे सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पिछले साल 1 मई को उसकी शादी हुई थी। मृतका शालू देवी (23) अभिमन्यु सिंह की पत्नी थी। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव की है।

महिला मायके जाने की जिद करती थी, लेकिन ससुराल वाले उसकी बात नहीं सुनते थे। महिला का मायका धोबहां थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव में है। मायके जाने की बात को लेकर महिला का अपने ससुराल वालों से अक्सर विवाद होता था। पति भी पत्नी की बात नहीं सुन रहा था। कई महीनों से ऐसा ही चल रहा था।

शनिवार रात को सब खाना खाकर सो गए। सुबह अचानक बाथरूम से बहू के चिल्लाने की आवाज आई। लोग उठे तो देखा कि बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है और चीखने की आवाज आ रही है। इसके बाद लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि बहू आग से झुलस गई है। लोगों ने पानी डालकर तुरंत आग बुझाया और महिला को अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। आरा सदर अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है। अब तक मायके वालों का बयान दर्ज नहीं हुआ है। जगदीशपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आस पड़ोस वालों से भी पूछताछ कर रही है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NCB arrests Sushant Singh Rajput’s housekeeper Dipesh Sawant; reaches Rhea Chakraborty’s house on Sunday to summon her : Bollywood News

Sun Sep 6 , 2020
Late actor Sushant Singh Rajput’s death is currently being investigated by the Central Bureau of Investigation (CBI), Enforcement Directorate (ED), and Narcotics Control Bureau (NCB).  On September 4 morning, Narcotics Control Bureau (NCB) raided the house of Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty along with Sushant’s house manager Samuel […]