बरपेटा (असम)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए बरपेटा जिला के बरपेटारोड पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों की पहचान चिरांग जिला के बिजनी थानांतर्गत कावाडी निवासी इमरान ली (19) और मानिकपुर के सोनाइखुला निवासी मरफेड अली (26) के रूप में की गई है।
बरपेटा पुलिस ने रविवार को बताया है कि बीती रात बंगाईगांव जिला से बाइक (एस-15आर-3626) के जरिए ड्रग्स लेकर जा रहे दो तस्करों को बरपेटारोड थानांतर्गत शिमलागुड़ी इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के पास से प्लास्टिक के छोटे-छोटे 50 कंटेरों में भरे गये ब्राउन सुगर को बरामद किया गिया है। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है।
बरपेटारोड थाना प्रभारी देवानंद दास ने बताया है कि दो दिन पूर्व भी बरपेटारोड इलाके में नियमित तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया था। पुलिस इस संबंध एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: Rajasthan Corona Update: कोरोना रिकवरी के मामले में देश में राजस्थान का 5वां स्थान
यह खबर भी पढ़े: रक्षा मंत्री राजनाथ की अचानक ईरान यात्रा चीन-पाकिस्तान को एक साथ साधने की तैयारी