- Hindi News
- Sports
- Defending Champion PSG Lost Their First Match In 9 Years, Beat By Club Lens Promoted From Second Division
पेरिस4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

घरेलू मैदान पर लेंस की ओर से इगनेटियस गनागो ने 57वें मिनट में गोल किया। इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शक भी मौजूद रहे।
- लेंस ने फ्रेंच फुटबॉल लीग 2009 के बाद पहली बार पीएसजी को हराया है
- पीएसजी के नेमार, किलियन एमबापे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया और कीलर नवास मैच में नहीं खेले थे
फ्रांस की फुटबाॅल लीग ‘लीग-1’ का नया सीजन शुरू हो गया। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने 1-0 से हरा दिया। घरेलू मैदान पर लेंस की ओर से इगनेटियस गनागो ने 57वें मिनट में गोल किया।
पीएसजी ने 9 साल में पहली बार ओपनिंग मैच हारा। लेंस ने 2009 के बाद पहली बार पीएसजी को हराया। मैच में पीएसजी के स्टार नेमार, किलियन एमबापे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया और कीलर नवास नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हैं। स्टेडियम में 5 हजार फैंस मौजूद थे।
0