World Test Championship final in 2021 may be re-scheduled: ICC | 2021 में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल री-शेड्यूल हो सकता है: आईसीसी

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बीच इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ है। यह सीरीज टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। -फाइल

  • आईसीसी के क्रिकेट ऑपरेशन्स के जनरल मैनेजर ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा- फाइनल इस पर निर्भर करता है कि जो सीरीज टाली गई हैं, वो कब री-शेड्यूल होंगी
  • कोरोना के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को एक साल के लिए टालना पड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगले साल जून में होने वाला फाइनल री-शेड्यूल हो सकता है। आईसीसी के क्रिकेट ऑपरेशन्स के जनरल मैनेजर ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि फाइनल इस बात पर निर्भर करता है कि जो सीरीज पोस्टपोन हो गई हैं, वो कब री-शेड्यूल होंगी।

कोविड-19 के कारण टीमों का एफटीपी पहले ही बिगड़ चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप भी पोस्टपोन हो चुका है, ताकि सदस्य देश अपनी द्विपक्षीय सीरीज खत्म कर लें। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड आदि सभी की द्विपक्षीय सीरीज पोस्टपोन हो चुकी हैं।

एलाॅर्डिस ने कहा, ‘जाहिर है ये सभी टीमें जल्द से जल्द अपनी सीरीज री-शेड्यूल करेंगी। फाइनल तब आयोजित होगा, जब सभी सीरीज हो जाएंगी। उम्मीद हैं कि सभी टीमें हमें फाइनल के लिए पर्याप्त समय देंगी। लेकिन इस समय फाइनल का शेड्यूल जून 2021 ही है। हमें सदस्य देशों के शेड्यूल को लेकर थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Education Policy 2020: IITs will also teach humanities and arts, aiming to spend 6% of country's GPD on education sector | IITs में तकनीकी विषयों के साथ ह्यूमैनिटीज और आर्ट्स को भी बढ़ावा मिलेगा, देश के सभी इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट होगा

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Career National Education Policy 2020: IITs Will Also Teach Humanities And Arts, Aiming To Spend 6% Of Country’s GPD On Education Sector 2 घंटे पहले कॉपी लिंक अब MHRD का नया नाम होगा Ministry of Education देश के सभी कॉलेजों में म्यूजिक और थिएटर को बढ़ावा मिलेगा प्रधानमंत्री […]

You May Like