सोशल मीडिया पर आईं 6,32,089 शिकायतें, 4167 एफआइआर दर्ज

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विषम परिस्थितियों में भी बेहतर काम किए हैं। पुलिस ने सीमित संसाधनों और कठोर परिश्रम से सराहनीय काम किया है। वर्ष 2019-20 में साइबर सेल की टीमों ने साइबर अपराधों पर लगाम लगाया है। इस वर्ष सोशल मीडिया में आने वाली शिकायतों के आधार पर विभिन्न जनपदों में कुल 4,167 एफआईआर दर्ज की गयी है।

पूरे प्रदेश में 149 थानों पर साइबर सेल टीम गठित

इक्क्सवीं सदी के बदमाश भी अब हाइटेक हो गये हैं। अब वह साइबर अपराधों को करना ज्यादा बेहतर और सुरक्षित महसूस करते हैं। इन दिनों साइबर अपराधों की तमाम शिकायतें पुलिस विभाग को प्राप्त हुई है। प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगाये जाने के लिए कुल आठ जोन, 75 जनपद एवं 149 थानों पर साइबर सेल टीमों का गठन किया गया है। इसमें 1717 निरीक्षक, 1717 उपनिरीक्षक, 3458 मुख्य आरक्षी,आरक्षी व सपोर्ट टीम के लिए 93 निरीक्षक, उपनिरीक्षक और 186 मुख्य आरक्षी,आरक्षी  जनशक्ति की व्यवस्था की गयी।

डिजिटल वाॅलन्टियर ग्रुप से जुड़े 2,40,000 लोग

पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से फैलायी जाने वाली अफवाहों को रोकने के लिये प्रदेश के समस्त थानों पर पुलिस विभाग की ओर से डिजिटल वाॅलन्टियर के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जो 24 घंटे कार्य करती हैं। पूरे प्रदेश से करीब 2,40,000 से अधिक लोगों को डिजिटल वालंटियर ग्रुप के माध्यम से जोड़ा जा चुका है।

बोले अधिकारी

कानून एवं व्यवस्था आईजी ज्योति नारायण के मुताबिक प्रदेश के 75 जिलों में 149 थानों पर साइबर सेल टीमों का गठन किया गया है। साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यह टीमें 24 घंटे काम कर रही है। पिछले दिनों टीमों ने बेहतर काम किया है और उम्मीद है​ कि आगे भी करती रहेंगी।

यह खबर भी पढ़े: किशोर ने बंधक बनाकर आठ साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, परिजनों को बताने पर…

यह खबर भी पढ़े: प्रदेश में 21 सितम्बर से खुलेंगे स्कूल, घण्टी की जगह सायरन से चलाना होगा काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL UAE 2020 Cheerleaders News Updates; Indian Premier League franchises Shows Pre-Recorded Cheers, Fans Reactions | खाली स्टेडियम में स्क्रीन पर फैंस के रिएक्शन के रिकॉर्डेड वीडियो दिखाए जाएंगे, चौके-छक्के पर नाचती नजर आएंगी चीयरलीडर्स

Sat Sep 12 , 2020
29 मिनट पहले कॉपी लिंक आईपीएल के हर मैच में चौके, छक्के या विकेट गिरने के बाद चीयरलीडर्स अपनी टीम को स्टेडियम में सेलिब्रेट करती थीं। अब यह टीवी स्क्रीन्स पर होगा। -फाइल फोटो इस बार कोरोना के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होगा आईपीएल […]