व्यक्ति के सिर पर पत्थर मारकर हत्या करने की कोशिश, ग्रामीणों ने थाने में सौंपा ज्ञापन

बालघाट। थाना क्षेत्र के गाँव भोलू की कोठी में पिछले दिनों घर में सो रहे व्यक्ति के सिर पर पत्थर मारने के मामले को लेकर आसपास के गाँवो के हजारो लोगों ने थाने पहुँच कर पूर्व प्रधान मुकेश मीना के नेतृत्व में बालघाट थानाधिकारी मुरारीलाल मीना को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में गहरा रोष व्याप्त है तथा चेतावनी दी कि मामले का जल्द खुलासा नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने माँग की जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाये। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भोलू की कोठी गाँव में किसी अज्ञात बदमाश ने रात को घर में सो रहे युवक घनश्याम मीना पर जान से मारने की नीयत से लगभग 40 किलो का पत्थर सिर पर पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

पूर्व प्रधान मीना ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की घटना से गहरा रोष व्याप्त है। ज्ञापन देने आये लोगों को थानाधिकारी मुरारीलाल मीना ने आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जाँच चल रही है। आमजन भी पुलिस को जाँच में सहयोग प्रदान करें जल्द ही मामले से पर्दा उठ जायेगा। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच चिरंजी लाल मीना, पूरन, दयाराम, मुनेश, विजय सिंह, सहित कई लोग शामिल थे। 

यह खबर भी पढ़े: सुशांत के पिता ने इंटरव्यू में किया खुलासा, अंकिता और कृति सेनन के लिए कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Badminton Association will start training in Hyderabad from July 1, first big players get a chance | बैडमिंटन एसोसिएशन 1 जुलाई से हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू करेगा, सबसे पहले बड़े खिलाड़ियों को मौका

Sat Jun 27 , 2020
सितंबर तक कोई टूर्नामेंट नहीं होगा, रिव्यू के बाद आयोजन पर फैसला ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु सहित चार खिलाड़ी सबसे पहले कोर्ट पर वापसी करेंगे शेखर झा Jun 26, 2020, 07:34 PM IST रायपुर. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 1 जुलाई से हैदराबाद में ट्रेनिंग शुरू करने जा रहे हैं। कोरोना के कारण […]