- सीएम ने कहा-किसानों को सुनिश्चित सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी जिससे इस क्षेत्र के किसानों का आर्थिक विकास तेजी से होगा
दैनिक भास्कर
Jun 24, 2020, 08:39 PM IST
मधुबनी. मधुबनी में कमला वियर प्वाइंट बराज में परिवर्तित होगा। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले के जयनगर तटबंध, कमला वियर प्वाइंट और नरुवार तटबंध का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि कमला वियर के बराज में परिवर्तित होने से इस कमांड क्षेत्र में 23,788 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता सृजित होगी। इससे किसानों को सुनिश्चित सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी जिससे इस क्षेत्र के किसानों का आर्थिक विकास तेजी से होगा। इसके अलावा सीएम ने नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर में 1.3 किलोमीटर प्वाइंट और 1.4 किलोमीटर प्वाइंट तटबंध के निरीक्षण के बाद तटबंध को और ऊंचा करने के साथ-साथ तटबंधों की मजबूती के लिए आयरन सीट पायलिंग का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने तटबंधों की मजबूती का कार्य जल्द पूरा करने और तटबंधों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। सीएम ने सभी तटबंधों के महत्वपूर्ण/स्ट्रैटजिक स्थानों पर बाढ़ संघर्षात्मक सामग्रियों का भंडारण पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ निरोधात्मक कार्य सुचारू रूप से हो सके।