- Hindi News
- Bihar election
- PM Modi Rallies On Sunday 1st November In Chapra Samastipur, Motihari And Bagaha : Bihar Assembly Election 2020
पटना4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार चुनाव के क्रम में आज अपना तीसरा दौरा करेंगे पीएम मोदी।
- सुबह 10 बजे छपरा में पहली, शाम 3.15 में बगहा में आखिरी सभा होगी
- पीएम की दो सभाओं में सीएम नीतीश, एक-एक में मांझी और ललन सिंह रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 1 अक्टूबर को बिहार में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री का यह तीसरा चुनावी दौरा होगा। पीएम इस दौरे में छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में चार सभाएं करेंगे, जिनसे कुल 66 विधानसभा सीटों के मतदाताओं तक पहुंचेंगे। पीएम मोदी की चार सभाओं में से दो सभाओं में सीएम नीतीश उनके साथ मौजूद रहेंगे। बाकी की दो सभाओं में जीतन राम मांझी और ललन सिंह उनका साथ देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई अन्य नेता तो मंच पर रहेंगे ही।
ये चार सभाएं करेंगे पीएम मोदी :
- मोदी की पहली चुनावी सभा सुबह 10 बजे छपरा के हवाई अड्डा मैदान में होगी। इस सभा में भाजपा नेताओं के अलावा जदयू की ओर से सांसद ललन सिंह मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी इस रैली से छपरा और सीवान जिले की 24 विधानसभा के मतदाताओं से वर्चुअली भी जुड़ेंगे।
- दूसरी चुनावी सभा समस्तीपुर के हाउसिंग बोर्ड मैदान में 11.45 बजे होगी। इस सभा में उनके साथ सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी रैली तो समस्तीपुर में करेंगे, लेकिन वे खगड़िया और बेगूसराय जिले मिलाकर कुल 21 विधानसभा के मतदाताओं से जुड़ेंगे। इनमें भाजपा के 6 और जदयू की 15 विधानसभा सीटें शामिल हैं।
- तीसरी चुनावी सभा मोतिहारी के गांधी मैदान में दोपहर 1.45 बजे होगी। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे। इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी कुल 12 विधानसभाओं से जुड़ेंगे। इनमें भाजपा की 9, जदयू की 2 और वीआईपी पार्टी की एक सीट शामिल है।
- पीएम मोदी की आखिरी सभा पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में होगी। यहां के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में वे शाम 3.15 में रैली करेंगे। इस सभा में भी सीएम नीतीश खुद मौजूद रहेंगे। इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी कुल 9 विधानसभा सीटों के मतदाताओं से जुड़ेंगे। साथ में वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी वोट मांगेंगे।
अब तक 6 रैलियां कर चुके मोदी, 2 और करेंगे
पीएम मोदी अब तक बिहार में दो चुनावी दौरों में कुल छह सभाएं कर चुके हैं। 23 अक्टूबर को उन्होंने पहले दौरे में सासाराम, गया और भागलपुर में रैली की थी। फिर 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैलियां की थीं। आगे पीएम मोदी 3 नवंबर को सहरसा और फारबिसगंज में दो चुनावी रैलियां करेंगे।