अवैध शराब की फैक्ट्री पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, दो गिरफ्तार

 

देवरिया। अवैध शराब की फैक्ट्री पर शनिवार को आबकारी विभाग ने जोगिया गांव में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। 908 सीसी अवैध शराब, 25 लीटर स्प्रीट समेत अन्य सामान बरामद किया। 

 अवैध शराब बनाने की सूचना आबकारी विभाग को मिल रही थी। शनिवार की सुबह सर्किल एक के इंस्पेक्टर गौरीबाजार थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही हैं। सूचना पर आबकारी विभाग शनिवार ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर जिला आबकारी अधिकारी और देवरिया सदर के इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह, सर्किल नंबर दो सलेमपुर रवि जायसवाल और सर्किल नंबर 4 रुद्रपुर के इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को साथ लेकर अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी की। टीम को देखते ही अवैध फैक्ट्री का संचालक घनश्याम यादव फरार हो गया।

 आबकारी विभाग ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया। 20 पेटी शराब, 8 सीसी में रखा शराब, 25 लीटर, 244 ढक्कन, 113 खाली सीसी, 2 किलो यूरिया और 2 जरकैन मौके से बरामद हुआ। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में अपना नाम भोरिक पुत्र रमाकांत यादव और सुरेश पुत्र सकलदेव यादव निवासीगण थाना गौरीबाजार बताया। 

 आबकारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। घनश्याम यादव की तलाश में छापेमारी शुरु कर दिया। इस संबंध में थानेदार अश्वनी राय ने बताया कि आबकारी इंस्पेक्टर की तहरीर पर अवैध फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं सरगना समेत तीनों का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं।

यह खबर भी पढ़े: इन दमदार फीचर्स संग लॉन्च हुआ Moto E7 Plus स्मार्टफोन, जानें कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Still no takers as gold dealers in India offer discounts for fourth week

Sun Sep 13 , 2020
MUMBAI/BENGALURU: Physical gold dealers in India were forced to offer discounts for a fourth straight week as bullion remained unattractive for most retail consumers. In India, the second-biggest buyer after China, demand took a further hit due to the start of ‘Shradh’, a two-week period considered inauspicious to buy gold […]