प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

बेगूसराय। बेगूसराय में प्रेम प्रसंग के कारण दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया गया है। 25 अगस्त से ही गायब दोनों युवक की लाश रविवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के सिसौनी-कर्णपुर गांव के मध्य स्थित चन्द्रभागा नदी से मिलने के बाद सनसनी मच गई है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।

मृतक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कामेचक निवासी चंद्रशेखर सदा के 18 वर्षीय पुत्र राजीव सदा तथा एतवारी सदा के 14 वर्षीय पुत्र भगवान सदा रूप में की गई है। मृतक राजीव के पिता ने बताया कि राजीव पड़ोस के चचेरा भाई भगवान सदा के साथ बीते 25 अगस्त को घर से बखरी के बागवन गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जाने की बात कह कर चला था। लेकिन पांच दिन बाद भी नहीं पहुंचने पर परिजन उसे खोजते हुए बखरी पहुंचे और उसकी तलाश की जा रही थी। 

इसी दौरान रविवार की रात बहियार की ओर गए लोगों ने तेज दुर्गंध आने पर इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दिया, जिसके बाद पुलिस ने लाश बरामद किया है। लाश मिलने के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। बताया जा रहा है कि मृतक राजीव का बागबान में एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उक्त लड़की की शादी होने वाली थी, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी हुई थी। 

इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़की से प्रेमी को फोन करवाया कि यहां आ जाओ तो शादी हो जाएगी, वरना कहीं और जगह मेरी शादी कर देंगे। जिसके बाद लड़का घर अपने चचेरे भाई के साथ चला, लेकिन लड़की के पास तक नहीं पहुंचा। रास्ते में ही लड़की के परिजनों ने दोनों को मार कर फेंक दिया। परिवार में हो रही हलचल से लड़की को जब शक हुआ तो उसने अपने प्रेमी के रिश्तेदार से घटना की आशंका जताते हुए सूचना दी। जिसके बाद खोजबीन के दौरान रविवार की रात दोनों युवक की लाश बरामद किया गया।

यह खबर भी पढ़े: श्रुति मोदी के वकील का बड़ा खुलासा, सुशांत की बहनें भी ड्रग पार्टी में होती थीं शामिल

यह खबर भी पढ़े: SSR Death Case: सुशांत की बहन और श्रुति मोदी की WhatsApp chat वायरल, हुआ चौंका देने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Open 1st Corona Positive French Tennis Player Benoit Paire Tested positive for COVID-19 US Open News Updates | फ्रांस के टेनिस प्लेयर बांवा पेर का टेस्ट पॉजिटिव, टूर्नामेंट से हटे; नडाल और फेडरर जैसे दिग्गज पहले ही नाम वापस ले चुके

Mon Aug 31 , 2020
Hindi News Sports US Open 1st Corona Positive French Tennis Player Benoit Paire Tested Positive For COVID 19 US Open News Updates 2 घंटे पहले कॉपी लिंक बांवा पेर को यूएस ओपन में 17वीं सीड मिली है। वे पिछले हफ्ते ही न्यूयॉर्क आए हैं। इससे पहले उन्होंने इसी महीने वॉशिंगटन […]