पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़े वाहन चोर को धरदबोचा, चोरी की 15 मोटरसाइकिल जब्त

धार। जिले की बाग पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़े वाहन चोर को धरदबोचा। चोर से पुलिस ने लगभग 8 लाख रु की लागत की चोरी की 15 मोटरसायकल भी जब्त की है।

मंगलवार को एसडीओपी ए व्ही सिंह व थाना प्रभारी एम पी वर्मा ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदित्यप्रताप सिंह व एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में लगातार क्षेत्र में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है। इसी दौरान समीपस्थ ग्राम लोंगसरी में वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी विजय पिता जामसिंह भिलाला (20 वर्ष) निवासी आमलियापानी पिपरी चोरी की मोटरसायकल से जा रहा था। 

पुलिस चेकिंग देखकर आरोपित भागने लगा। घेराबंदी कर आरोपित को पकड़कर पुलिस ने वाहन के कागजात मांगे। कागजात नहीं पाए जाने पर चोरी की शंका के चलते पुलिस ने विजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वाहन को खलघाट से चोरी करना बताया। साथ ही इंदौर, बड़वानी, खरगोन, अलीराजपुर तथा धार जिले से 15 मोटरसाइकिल चोरी करना कबुल किया। 

आरोपित विजय की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 8 लाख रु की लागत की 15 मोटरसाइकिल भी जब्त की। आरोपित अपराधी होकर पूर्व में भी धारा 456/2019, 394 भादवी में फरार था। आरोपित से सदर अपराध में लूट की और भी मोटरसाइकिल जब्त की जावेगी।

यह खबर भी पढ़े: खाचरियावास ने की जन सुनवाई, बोले- लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा

यह खबर भी पढ़े: कोरोना की चपेट में आया कोतमा थाना, 8 पुलिसकर्मियों सहित जिले में 14 संक्रमित मिले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tendulkar said Saw his acumen standing in slips and told BCCI that he is the next captain | तेंदुलकर ने बताया- स्लिप में खड़े रहकर धोनी के क्रिकेट स्किल को पहचाना था और बीसीसीआई को कहा, यह इंडिया का अगला कैप्टन है

Wed Aug 19 , 2020
Hindi News Sports Tendulkar Said Saw His Acumen Standing In Slips And Told BCCI That He Is The Next Captain नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक सचिन ने कहा- धोनी अपने फैसले से किसी को भी मनाने में माहिर थे। वे उनके इस क्षमता से बेहद प्रभावित थे। (फाइल फोटो) […]