औरैया। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में शराब पीकर आये पति से पत्नी का झगड़ा हो गया। कमरे में जाकर पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव कन्नौह निवासी अवधेश कुमार दोहरे 30 वर्ष पुत्र स्व नाथूराम दोहरे शराब पीकर रोज घर पर आता था। पति पत्नी में शराब को लेकर गृह कलह होता रहता था। शुक्रवार की रात को भी शराब पीकर घर पर आया तो पति पत्नी में झगड़ा होने लगा पति ने कमरे में अंदर जाकर कुंडे में लगा बास के डंडे में चुनरी से फंदा बनाकर फाँसी पर झूल गया।
पत्नी की चीख पुकार की आवाज सुनकर स्वजन व गांव वाले एकत्रित हो गये मृतक के बड़े भाई वीर सिह ने थाने में पोस्टमार्टम करवाये जाने की तहरीर दी। मौके पर पहुची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष राजेश सिह ने बताया कि मृतक शराब का आदी था। शराब पीकर आया था। पति पत्नी में झगड़ा हो गया था। जिसके वाद फाँसी लगाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: चीनी सेना ने किबिथू के कवाई इलाके में भारतीय सेना को सौंपे पांचों अरुणाचली युवक
यह खबर भी पढ़े: BSF ने पाकिस्तान की साजिश को किया बेनकाब, भारत-पाक सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद