Decision: Intermediate form and registration form will be filled by September 15 | निर्णय :15 सितंबर तक भरा जाएगा इंटरमीडिएट का फार्म और पंजीयन प्रपत्र

पुरैनी20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट 2021 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि फिर से आगे बढ़ा दी है। अब पंजीयन एवं परीक्षा फार्म 15 सितंबर तक भरा जाएगा। वैसे छात्र-छात्राएं जो इंटरमीडिएट परीक्षा प्रपत्र एवं पंजीयन प्रपत्र भरने से अब तक वंचित रह गए हैं उनके लिए एक अवसर और दिया गया है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट की पूर्व से निर्धारित 19 से 28 अगस्त तक की तिथि को बढ़ाकर जहां चार सितंबर तक कर दी गई थी।

वहीं इसमें पुनः संशोधन करते हुए इसकी तिथि 15 सितंबर तक आगे बढ़ा दी गई है। श्री बासुदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिपिक दीपक कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर से छात्र-छात्राओं के लिए इंटरमीडिएट के आ‌र्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस संकाय के सभी परीक्षार्थियों को पंजीयन शुल्क 400 रुपए एवं परीक्षा शुल्क के रूप में 1220 रुपए जमा कराना होगा।

जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अपिव कोटि के छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क में दो सौ रुपए की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वंचित छात्र-छात्राएं अब 15 सितंबर तक परीक्षा प्रपत्र एवं पंजीयन प्रपत्र बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन भर सकते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rhea Chakraborty put in a cell adjacent to murder accused Indrani Mukerjea without a fan or bed : Bollywood News

Sun Sep 13 , 2020
Actor Rhea Chakraborty who was arrested on Tuesday has been put in a jail cell in Byculla. According to reports, the cell in which the actress has been kept does not have a bed or a ceiling fan. Her cell in Byculla jail is adjacent to the one occupied by […]